भारत ने गाजा के हालात पर जताई चिंता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भारत ने गाजा के हालात पर जताई चिंता

भारतीय विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक बयान में गाजा में हो रही हिंसा और मानवीय त्रासदी पर चिंता जताई है। भारत की ओर से कहा गया है कि सभी बंधकों को रिहा किया जाना चाहिए।

गाजा में एक बार फिर इजरायल की ओर से हमले शुरू कर दिए गए हैं। इस बीच भारत ने बुधवार को कहा कि वह गाजा की स्थिति को लेकर चिंतित है। भारत ने संघर्ष प्रभावित फलस्तीनी क्षेत्र के लोगों को मानवीय सहायता उपलब्ध कराने की अपील भी की है। भारत की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब इजरायल ने मंगलवार को गाजा में भीषण हवाई हमले किए थे।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम गाजा की स्थिति को लेकर चिंतित हैं। यह महत्वपूर्ण है कि सभी बंधकों को रिहा किया जाए।’’ बयान में कहा गया, ‘‘हम गाजा के लोगों को मानवीय सहायता की आपूर्ति जारी रखने का भी आह्वान करते हैं।’’

Gaza

इजरायल ने किया हमला

इजरायल की ओर से किए गए इन हमलों के बाद इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम को लेकर संशय की स्थिति बन गई है। हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल की ओर से की गई बमबारी में 400 से अधिक लोग मारे गए है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment