

रूस ने यूक्रेन के शहरों पर बड़ा हवाई हमला किया है। इस दौरान यूक्रेन पर 728 ड्रोन और 13 मिसाइलों से उसके कई शहरों को ध्वस्त कर दिया है।
रूस ने जहां किया हमला, वहां की स्थिति
रूस ने यूक्रेन के लुत्स्क शहर पर हमला किया है। यह रणनीतिक रूप से यूक्रेन का अहम शहर है, जो पोलैंड और बेलारूस की सीमा के पास उत्तर-पश्चिम यूक्रेन में स्थित है। यहां यूक्रेनी सेना के हवाई अड्डे स्थित हैं। लुत्स्क से मालवाहक विमान और लड़ाकू विमान नियमित रूप से उड़ान भरते हैं। इसके अलावा रूस ने पश्चिम यूक्रेन के कई अड्डों को निशाना बनाया है। यह क्षेत्र विदेशी सैन्य सहायता की आपूर्ति के लिए केंद्र बिंदु है। वहां के हवाई अड्डे और गोदाम (डिपो) महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि यहीं से हथियार और अन्य आपूर्ति देश के अन्य हिस्सों में की जाती है। इसलिए रूस ने बड़े पैमाने पर हमले करके यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली को कमजोर करने की कोशिश की है, जिससे उनके ट्रांसपोर्ट नेटवर्क को बाधित किया जा सके।
रूस के हमले के बीच अमेरिका दे रहा यूक्रेन को हथियार
रूस ने यह हमला ऐसे वक्त में तेज किया है, जब अमेरिका ने यूक्रेन को और हथियार देना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक ट्रंप प्रशासन ने यूक्रेन को हथियारों की सहायता देना बंद कर दिया था। मगर अब मेरिका ने यूक्रेन को दोबारा हथियार भेजना शुरू किया है, जिनमें 155 मिमी गोला-बारूद, एमएलआरएस (GMLRS) – निर्देशित बहुप्रक्षेपण रॉकेट प्रणाली शामिल है। यह हथियार यूक्रेन की लॉजिस्टिक्स सप्लाई और रक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आवश्यक हैं।
