

टाइगर श्रॉफ खूंखार अवतार में नजर आ रहे हैं. उनका लुक ही बता रहा है कि बागी 4 एक्शन से भरपूर होने वाली है. पोस्टर में टाइगर एक बाथरूम में कमोड सीट बैठे हैं. उनके एक हाथ में खून से सना बड़ा सा चाकू है और दूसरे में शराब की बोतल है.
बॉलीवुड के मोस्ट फिट एक्टर टाइगर श्रॉफ एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर अपने ‘बागी’ तेवर दिखाने के लिए तैयार है. टाइगर की हिट फ्रेंचायजी बागी की चौथी किश्त का ऐलान जो किया गया है. बागी का फर्स्ट पोस्टर जारी किया गया, जहां एक्टर का खुंखार अंदाज देखने को मिला. फर्स्ट लुक ने ही फैंस के बीच बज क्रिएट कर दिया है और एक्साइटमेंट लेवल को इतना हाई कर दिया है कि सभी फिल्म के ट्रेलर के इंतजार में टकटकी लगाए बैठे हैं.
टाइगर का खूनी लुक
टाइगर श्रॉफ खूंखार अवतार में नजर आ रहे हैं. उनका लुक ही बता रहा है कि बागी 4 एक्शन से भरपूर होने वाली है. पोस्टर में टाइगर एक बाथरूम में कमोड सीट बैठे हैं. उनके एक हाथ में खून से सना बड़ा सा चाकू है और दूसरे में शराब की बोतल है. वो टॉयलेट सीट पर बैठे इंटेंस लुक लिए नजर आ रहे हैं. उनका चेहरा, दीवारें और फर्श सब ही खून से लथपथ है. वहीं आसपास लाशों का ढेर है
टाइगर का ये खतरनाक सिक्स पैक लुक देखते ही फैंस सरप्राईज हो गए, क्योंकि इस अवतार में दर्शकों ने टाइगर को कभी नहीं देखा. एक्टर ने खुद भी कैप्शन के जरिए बताया कि ऐसा कुछ किसी ने भी पहले नहीं देखा होगा. टाइगर ने लिखा, ‘एक गहरी भावना, एक खूनी मिशन, इस बार वो वैसा नहीं है. साजिद नाडियाडवाला की ‘बागी 4’. 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
बॉलीवुड के मोस्ट फिट एक्टर टाइगर श्रॉफ एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर अपने ‘बागी’ तेवर दिखाने के लिए तैयार है. टाइगर की हिट फ्रेंचायजी बागी की चौथी किश्त का ऐलान जो किया गया है. बागी का फर्स्ट पोस्टर जारी किया गया, जहां एक्टर का खुंखार अंदाज देखने को मिला. फर्स्ट लुक ने ही फैंस के बीच बज क्रिएट कर दिया है और एक्साइटमेंट लेवल को इतना हाई कर दिया है कि सभी फिल्म के ट्रेलर के इंतजार में टकटकी लगाए बैठे हैं.
टाइगर का खूनी लुक
टाइगर श्रॉफ खूंखार अवतार में नजर आ रहे हैं. उनका लुक ही बता रहा है कि बागी 4 एक्शन से भरपूर होने वाली है. पोस्टर में टाइगर एक बाथरूम में कमोड सीट बैठे हैं. उनके एक हाथ में खून से सना बड़ा सा चाकू है और दूसरे में शराब की बोतल है. वो टॉयलेट सीट पर बैठे इंटेंस लुक लिए नजर आ रहे हैं. उनका चेहरा, दीवारें और फर्श सब ही खून से लथपथ है. वहीं आसपास लाशों का ढेर है.

Author: Red Max Media
Post Views: 8