Search
Close this search box.

निशांत कुमार को राजनीति में लाने की कवायद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नितीश कुमार और निशांत कुमार

‘बिहार करे पुकार, आइए निशांत कुमार’ जेडीयू दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर, सीएम के बेटे की राजनीति में आने की मांग;

बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव हैं। राजधानी पटना में राजनीतिक पोस्टरबाजी शुरू हो गई है। सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के पोस्टर जेडीयू दफ्तर के बाहर लगाए गए हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पटना में सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने को लेकर चर्चा गर्म है। दो दिन पहले निशांत कुमार ने अपने पिता के हेल्थ को लेकर की जा रही टिप्पणी पर तेजस्वी यादव को जवाब दिया था। अब पटना में जेडीयू दफ्तर के बाहर सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के नाम के पोस्टर लगाए गए हैं।

कार्यकर्ताओं ने नीतीश के बेटे को बताया सक्षम

पार्टी दफ्तर के बाहर लगे इन पोस्टरों में ‘बिहार करे पुकार…आइए निशांत कुमार ….’ लिखा है। जेडीयू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर के जरिए निशांत कुमार से राजनीति में आने का आग्रह किया है। जेडीयू ने भी इसे कार्यकर्ताओं की भावना बताते हुए नीतीश कुमार के बेटे को सक्षम बताया है।

निशांत कुमार के बयान पर तेजस्वी ने दिया जवाब

वहीं, दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के बयान पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘मेरे पिता उनसे (नीतीश कुमार) ज्यादा स्वस्थ हैं। लालू प्रसाद यादव ने सामाजिक न्याय किया, केंद्र से बिहार के लिए 1 लाख 65 हजार करोड़ रुपये का पैकेज दिलवाया। लालू प्रसाद यादव ने जो किया (बिहार के लिए) वह किसी ने नहीं किया है।’

निशांत कुमार को अब संभल जाना चाहिए- तेजस्वी

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा, ‘निशांत कुमार मेरे भाई हैं और उन्हें अब संभल जाना चाहिए। लेकिन निशांत कुमार को यह सोचना होगा कि सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, पीएम मोदी जैसे लोग जो नीतीश कुमार के साथ हैं, वे कहते थे कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।’

बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव

बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव है। इसी के चलते राजनीतिक बयानबाजी और पोस्टरबाजी भी शुरू हो गई है। जेडीयू और आरजेडी के नेता आमने-सामने हैं। आरजेडी से तेजस्वी यादव मोर्चा संभाले हुए हैं।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment