

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में तीखी नोकझोंक हो गई जिसने दुनियाभर के नेताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जेलेंस्की का समर्थन किया है। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने तत्काल प्रभाव से शिखर सम्मेलन बुलाने का आह्वान किया है ताकि खुलकर बात की जा सके।
ट्रंप और जेलेंस्की की बैठक के बाद कई देशों के नेताओं ने और खासकर यूरोप के नेताओं ने यूक्रेन का समर्थन किया है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यूक्रेन का समर्थन कर रूस की निंदा की है।
मैक्रों ने कहा, “रूम हमलावर है और यूक्रेन पीड़ित है। मुझे लगता है कि हम सब तीन साल पहले यूक्रेन की मदद करने और रूस पर प्रतिबंध लगाने के लिए सही थे, हमें अब भी ऐसा करना जारी रखना चाहिए। हमें यूक्रेनियों का सम्मान करना चाहिए, जो अपनी स्वतंत्रता और यूरोप की सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं।”
जर्मन संसद में कंजर्वेटिव पार्टी ग्रुप के डिप्टी जोहान वेडफुल ने एक्स पर लिखा, “व्हाइट हाउस का दृश्य चौंकाने वाला है। आप ऐसा कैसे कर सकते हैं।” वेडफुल ने ट्रंप के व्यवहार की निंदा की और यूक्रेन का समर्थन किया।
पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा, “जेलेंस्की और यूक्रेनी अकेले नहीं है। पोलैंड के लोग उनके साथ खड़े हैं।” स्पेन के पीएम ने एक्स पर लिखा, “यूक्रेन, स्पेन आपके साथ है।”
रूस के पूर्व राष्ट्रपति ने ट्रंप का किया समर्थन
रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘ट्रंप ने जेलेंस्की के चेहरे का नकाब उतार दिया है। इससे दुनिया को पता चला है कि युद्ध को कौन बढ़ावा दे रहा है।’
जॉर्जिया मेलोनी ने शिखर सम्मेलन बुलाने का किया आह्वान
