

एक किसान नेता ने दावा किया कि सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह दल्लेवाल सहित कई किसान नेताओं को बुधवार को पंजाब पुलिस ने मोहाली में हिरासत में ले लिया है।
पंजाब पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर प्रदर्शन कर रहे किसानों को कभी भी हटाया जा सकता है। ताजा जानकारी के अनुसार, मोहाली में सरवन सिंह पंढेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल समेत कई किसान नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। शंभू और खन्नौरी बॉर्डर के आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। इससे आशंका जताई जा रही है कि धरना स्थल को पुलिस खाली करा सकती है।
शंभू और खनौरी बॉर्डर खाली कर सकती है पुलिस
किसान नेता गुरमनीत सिंह मंगत ने आशंका जताई है कि पंजाब पुलिस पंजाब-हरियाणा सीमा पर दो विरोध स्थलों (शंभू और खनौरी बॉर्डर) से प्रदर्शनकारियों को हटा सकती है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन स्थल के आसपास भारी संख्या में पुलिस भी तैनात की गई है।

Author: Red Max Media
Post Views: 51