

ऑस्ट्रेलिया के आम चुनाव में भारी जीत दर्ज करने के बाद एंथनी अल्बनीज ने कहा है कि देश का लोकतंत्र गर्व करने के लायक है।
ऑस्ट्रेलिया के आम चुनाव में एंथनी अल्बनीज की बंपर जीत होने के बाद उनका पहला रिएक्शन सामने आया है। दूसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद अल्बनीज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया का मजबूत लोकतंत्र गर्व करने लायक है। सिडनी में लेबर पार्टी की सदस्य सैली सिटौ के साथ स्वयंसेवकों को धन्यवाद देते हुए खुशी हो रही है। पीएम मोदी ने अपने दोस्त एंथनी अल्बनीज को दूसरी बार शानदार जीत की बधाई दी है।
ऑस्ट्रेलिया के फिर से प्रधानमंत्री चुने गए एंथनी अल्बनीज ने रविवार को सिडनी के एक कैफे में लोगों से बधाई प्राप्त करने के बाद कहा कि देश के लोगों ने विभाजन के बजाय एकता को चुना है। शनिवार को हुए चुनाव में अल्बनीज की लेबर पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की।
समर्थकों के साथ कॉफी का लिया आनंद
अल्बनीज ने सिडनी के लीचार्ट स्थित एक व्यस्त कैफे में संवाददाताओं से कहा, “ऑस्ट्रेलियाई जनता ने विभाजन के बजाय एकता को चुना।” उन्होंने और उनकी मंगेतर जोडी हेडन ने अपने सहयोगियों और समर्थकों के साथ कैफे में कॉफी का आनंद लिया। अल्बनीज ने कहा, “हम अपने दूसरे कार्यकाल में भी पहले कार्यकाल की तरह अनुशासित एवं व्यवस्थित तरीके से सरकार चलाएंगे।” उन्होंने बताया कि बचपन में वह अपनी मां मैरिएन अल्बनीज के साथ इस कैफे में अक्सर आते थे।
