Search
Close this search box.

ओवैसी की पार्टी बिहार में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बहादुरगंज से विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है और आने वाले समय में सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीमांचल को मजबूत करने का काम सिर्फ मजलिस पार्टी ही कर सकती है।

बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने किशनगंज जिले में शनिवार को विधानसभा चुनाव का आगाज कर दिया। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में ओवैसी ने हाथ में काली पट्टी बांधकर जनसभा को संबोधित किया। रैली में उन्होंने केंद्र सरकार, बिहार सरकार, बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस पर तीखा हमला किया। उन्होंने चंद्रबाबू नायडू और चिराग पासवान पर भी निशाना साधा।

बिहार में अकेले चुनाव लड़ेगी AIMIM

AIMIM चीफ ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी। ओवैसी ने बिहार में किसी पार्टी के साथ गठबंधन से इनकार किया है। एक सवाल के जवब में ओवैसी ने कहा कि फिलहाल अपनी पार्टी को मजबूत करने का काम वो कर रहे हैं।

4 विधायक के बदले 24 विधायक जिताएंगेः ओवैसी

बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि ये हमारे चार बुजदिल को लेकर गए। हम इस बार चार के बदले 24 लेकर आयेंगे। एक दिन ऐसा आयेगा ये लोग (आरजेडी) अख्तरूल ईमान और तौसीफ़ साहब से भीख मांगने आयेंगे।

बिहार की सभी पार्टियों पर ओवैसी ने साधा निशाना

ओवैसी ने कहा कि कल तक राजद, नीतीश और पीएम मोदी सीमांचल का नाम तक नहीं लेते थे लेकिन जबसे आपने मजलिस को वोट दिया, उसके बाद इनकी जुबान पर सीमांचल का नाम आ गया। उन्होंने कहा कि जब बिहार में दलित, अगड़े, कुर्मी, कुशवाहा की राजनैतिक पार्टी हो सकती है तो मुसलमानों की पार्टी क्यों नहीं हो सकती। न ओवैसी ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे चार भगोड़े विद्यायक को लेकर गए ये सिर्फ हमारे पीठ पर खंजर भोंकने का काम नहीं किया बल्कि यहां के नौजवानों के सीने पर भी खंजर घोपने का काम किया है।

जातीय जनगणना पर कही ये बात

बिहार में हुई जातीय जनगणना पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना को इसलिए सार्वजनिक नहीं किया गया क्योंकि उसमें मुसलमान सबसे अधिक पिछड़े हुए थे। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जनगणना को लेकर घोषणा किया है उसका समय नहीं बताया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि जल्द से जल्द जातीय जनगणना करवाया जाए। ओवैसी ने कहा कि वक्फ को लूटने के लिए यह कानून बनाया गया है जिसका वो विरोध करते रहेंगे।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment