Search
Close this search box.

स्मृति मंधाना ने फाइनल में जड़ा धमाकेदार सैकड़ा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

स्मृति मंधाना
भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में ट्राई नेशन सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाने ने बल्ले से कमाल कर दिया है।

ट्राई नेशन सीरीज के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मेजबान श्रीलंका से आमना-सामना हो रहा है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने शानदार अंदाज में भारतीय पारी का आगाज किया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 70 रनों की पार्टनरशिप हुई। प्रतिका रावल 15वें ओवर में 30 रन बनाकर पवेलियन लौटी। प्रतिका रावल के आउट होने के बाद स्मृति मंधाना ने हरलीन देओल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और 20वें ओवर में 55 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद भी मंधाना के बल्ले से रनों का आना जारी रहा और फिर जल्द ही 31वें ओवर में शानदार शतक जड़ दिया।

तीसरे पायदान पर किया कब्जा

स्मृति मंधाना ने 92 गेंदों पर सैकड़ा जड़ा, जो उनके वनडे करियर का 11वां शतक है। इस तरह वह इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट को पछाड़ते हुए महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में तीसरी सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली बल्लेबाज बन गईं। उनसे आगे अब सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग और न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स हैं। मंधाना 102 गेंदों पर 15 चौके और 2 छक्कों की मदद से 116 रन बनाकर आउट हुईं।

 वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली महिला बल्लेबाज

  • मेग लैनिंग – 15
  • सूजी बेट्स – 13
  • स्मृति मंधाना – 11
  • टैमी ब्यूमोंट – 10

 

 

भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव के साथ श्रीलंका का सामना कर रही है। टीम इंडिया ने 21 साल की मीडियम पेसर क्रांति गौड़ को डेब्यू कैप सौंपा है। क्रांति को स्पिनर सुचि उपाध्याय की जगह मौका दिया गया है।

ट्राई सीरीज के फाइनल मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारतीय महिला क्रिकेट टीम: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, श्री चरणी, क्रांति गौड़।

श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम: हासिनी परेरा, विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, चमारी अटापट्टू (कप्तान), पिउमी बदलगे, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), देवमी विहंगा, सुगंधिका कुमारी, मल्की मदारा, इनोका राणावीरा।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment