

भारत और पाकिस्तान के बीच अब हालात सुधरने लगे हैं। ऐसे में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने 32 एयरपोर्ट को तत्काल प्रभाव से खोलने का आदेश जारी कर दिया है। बीते कुछ दिनों से भारत-पाक तनाव के कारण कई बड़े एयरपोर्ट को 15 मई तक बंद रखने का आदेश मिला था। हालांकि अब इस आदेश को वापस लेते हुए एयरपोर्ट खोलने की इजाजत दे दी गई है।
15 मई तक बंद रखने का था आदेश
AAI की प्रेस रिलीज के अनुसार, “32 हवाई अड्डों को 15 मई 2025 की सुबह 05:29 बजे तक बंद रखने की चेतावनी दी गई थी। हालांकि, अब इन्हें तत्का प्रभाव से खोला जा रहा है।”
AAI ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा –
यात्रियों से निवेदन है कि एयरलाइंस से संपर्क करके अपनी फ्लाइट चेक कर लें। अधिक जानकारी के लिए एयरलाइंस की वेबसाइट जरूर चेक करें।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट भी खुला
32 एयरपोर्ट की इस लिस्ट में चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम भी शामिल है। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ समेत 32 एयरपोर्ट को अब नागरिक उड़ानों के लिए खोल दिया गया है। हालांकि विमान के समय और हाई लेवल चेकिंग के कारण उड़ान में देरी होने की संभावना है।
भारत-पाक तनाव के कारण हुए थे बंद
8 मई 2025 को पाकिस्तान के ड्रोन हमलों के बाद देश के कई अहम एयरपोर्ट को बंद रखने के आदेश दिए गए थे। इस लिस्ट में अमृतसर, चंडीगढ़, श्रीनगर, जम्मू, जैसलमेर और जोधपुर समेत कई हवाई अड्डों का नाम शामिल था। मगर अब AAI ने 32 एयरपोर्ट को खोलने की इजाजत दे दी है।
