

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर अमेरिकी विदेश विभाग का बयान सामने आया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने एएनआई से कहा, ‘हम प्रधानमंत्री मोदी और शरीफ की समझदारी, विवेक और शांति का रास्ता चुनने की राजनीति की सराहना करते हैं।’
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम हो गया है। बीती रात बॉर्डर एरिया में शांति रही है और पाकिस्तान ने कोई गड़बड़ी नहीं की है। इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच बनी सहमति पर अमेरिकी विदेश विभाग का बयान सामने आया है।
अमेरिकी विदेश विभाग ने एएनआई से कहा, “हम प्रधानमंत्री मोदी और शरीफ की समझदारी, विवेक और शांति का रास्ता चुनने की राजनीति की सराहना करते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप और विदेश मंत्री रुबियो दोनों देशों से पूर्ण युद्धविराम बनाए रखने और सीधे संवाद में शामिल होने का आग्रह करते रहे हैं। भविष्य में संघर्ष को टालने के लिए उत्पादक चर्चाओं को सुविधाजनक बनाने में संयुक्त राज्य अमेरिका अपना समर्थन देना जारी रखेगा।”
जम्मू-कश्मीर और इंटरनेशनल बॉर्डर से लगे अन्य इलाकों में शांति
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हो चुका है। ऐसे में बीती रात जम्मू-कश्मीर और इंटरनेशनल बॉर्डर पर काफी शांति रही है और पाकिस्तान ने कोई हरकत नहीं की है। ये हाल के दिनों में पहली शांत रात है। भारतीय सेना की तरफ से ये जानकारी सामने आई है।
भारतीय सेना ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही। किसी घटना की खबर नहीं है, हाल के दिनों में यह पहली शांत रात है।’
भारत के डीजीएमओ ने पाकिस्तान के डीजीएमओ को भेजा था संदेश
10 मई को पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ को फोन कर सीजफायर की पेशकश की थी। इसके बाद सीजफायर कर दिया गया था। लेकिन कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ दिया, जिसके बाद विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार की देर रात संवाददाताओं को बताया था कि पाकिस्तान से इन उल्लंघनों को समाप्त करने के लिए उचित कदम उठाने और स्थिति से गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ निपटने का आह्वान किया गया है।
इसी बीच भारत के डीजीएमओ ने कहा, ‘हमने रविवार को अपने समकक्ष को हॉटलाइन पर एक और संदेश भेजा, जिसमें 10 मई को डीजीएमओ के बीच सहमति के उल्लंघनों पर प्रकाश डाला गया और कहा कि अगर आज रात, बाद में या उसके बाद ऐसा कुछ पाकिस्तान की तरफ से दोहराया जाता है, तो हम इनका उग्र और दंडात्मक तरीके से जवाब देंगे।’
बता दें कि आज भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच बातचीत होगी।
