

रांची में इलेक्ट्रिक वाहन चालकों के लिए खुशखबरी है। शहर में जल्द ही 12 से 15 ईवी चार्जिंग प्वॉइंट स्थापित किए जाएंगे। कोकर डोरंडा नामकुम और ओरमांझी में पेट्रोल पंप संचालकों ने इसके लिए प्रस्ताव भेजा है। इन चार्जिंग प्वॉइंट से इलेक्ट्रिक वाहनों को सफर में आसानी होगी और 8 रुपये प्रति यूनिट की दर से चार्जिंग प्वॉइंट उपलब्ध होंगे।
सफर होगा आसान
गुमला सर्किल में 6 ईवी चार्जिंग पाइंट लगाने का प्रस्ताव है, जबकि कोलेबीरा और घघरा में ही अब तक पेट्रोल पंप संचालकों ने ईवी चार्जिंग पाइंट लगाने की इच्छा जाहिर की हैं।
नॉर्मल और फास्ट चार्जिंग की मिलेगी सुविधा
जेबीवीएनएल की ओर से बताया गया कि इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसे देखते हुए ईवी चार्जिंग प्वॉइंट का निर्माण किया जा रहा है। इसमें दो प्रकार के चार्जिंग प्वॉइंट का निर्माण किया जाएगा। जिसमें नॉर्मल और फास्ट चार्जिंग की सुविधा होगी। इसमें इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को चार्जिंग के लिए प्रत्येक यूनिट लगभग 8 रुपये शुल्क देना पड़ेगा।
वाहनों की बढती संख्या को देखते हुए ईवी चार्जिंग प्वॉइंट में होगा इजाफा
शहर में जितनी तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में इजाफा होगा, उतनी ही तेजी से ईवी चार्जिंग प्वॉइंट का भी निर्माण किया जाएगा। साथ ही अब तक शहर में 4 चार्जिंग प्वॉइंट लगाने के लिए एचपी और इंडियन ऑयल कंपनी ने अपनी इच्छा जताई है। जबकि दूसरे पेट्रोलियम कंपनियों को भी इससे जोड़ने का प्रयास किया जा रहा हैं।
जेबीवीएनएल के इंजीनियरों ने बताया कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का होगा, विदेशों में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में तेजी से बढ़ती जा रही है। महानगर में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में इजाफा हो रहा है। छोटे शहर के लोग भी अब पेट्रोल भरने के झंझट से मुक्ति चाहते है, उनका भी झुकाव इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर है।
क्या कहते अधिकारी
इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है, जिनके घर में पहले से पेट्रोल वाहन है, वे दूसरा वाहन इलेक्ट्रिक ले रहे है। एक बार की चार्जिंग में अब लोग 400 से 600 किलोमीटर दूरी तय कर रहें है। यह अच्छा सौदा है। – मनमोहन कुमार, महाप्रबंधक, रांची जोन, जेबीवीएनएल
