Search
Close this search box.

चुम दरांग बिग बॉस 18 फिनाले रेस से हुईं बाहर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिग बॉस 18 के फिनाले रेस से बाहर हुईं चुम
बिग बॉस 18 के फिनाले की शुरुआत हो गई है, ऐसे में हर किसी की नजर शो के विनर पर टिकी है। हर कोई ये जानने को बेताब है कि विनर कौन बनेगा। हालांकि, अब भी विनर के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है। फैंस भी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स के लिए वोट कर चुके हैं। कुछ ही देर में होस्ट सलमान खान हाथ उठाकर इस सीजन के विजेता के नाम का ऐलान करेंगे और चमचमाती हुई ट्रॉफी के साथ 50 लाख का ईनाम देंगे।
बिग बॉस 18 के फिनाले रेस से बाहर हुईं चुम

लेकिन, फिनाले से पहले एक के बाद एक शॉकिंग एविक्शन हो रहे हैं। पहले तो शो से ईशा सिंह टॉप 6 में आकर आउट हो गईं और अब शो से एक और कंटेस्टेंट आउट हो गई हैं। ईशा सिंह के बाद अब चुम दरांग का भी विनर बनने का सपना टूट गया है।

चुम दरांग ने खूब लूटी वाहवाही

बिग बॉस 18 में चुम दरंग की जर्नी की बात करें तो ये किसी रोलरकोस्टर राइड जैसी रही। बिग बॉस हाउस में रहने के दौरान चुम के झगड़े, ड्रामा, रोमांस सारे रंग देखने को मिले और लेकर कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा। अविनाश मिश्रा और श्रुतिका अर्जुन संग उनकी लड़ाई से लेकर करणवीर मेहरा संग प्यार मोहब्बत तक के चलते चुम चर्चा में बनी रहीं।

शिल्पा शिरोडकर संग दोस्ती के भी रहे चर्चे

दर्शकों ने चुम के हर रंग को काफी ज्यादा पसंद किया। शिल्पा शिरोडकर के साथ चुम के बॉन्ड को भी काफी पसंद किया गया। अगर आप बिग बॉस 18 का फिनाले देखना चाहते हैं तो कलर्स टीवी के अलावा जियो सिनेमा पर ऑनलाइन देख सकते हैं।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment