Search
Close this search box.

दिल्ली के बुराड़ी में ढही 4 मंजिला इमारत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

क्या बोले भाजपा सांसद मनोज तिवारी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बुराड़ी में स्थित कौशिक एन्क्लेव में एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई। 4 मंजिला इमारत के ढहने के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। खबरों के मुताबिक, इस हादसे में एक मासूम बच्ची की दुखद मौत हो गई है। बच्ची की पहचान 7 साल की राधिका के रूप में हुई है। बता दें कि सोमवार को धराशायी हुई इस इमारत के मलबे में कई लोग दब गए। हादसे में कुल 12 लोग घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले पर अब भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बयान दिया है।
क्या बोले भाजपा सांसद मनोज तिवारी

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “यह 4 मंजिला इमारत थी और इसका निर्माण पूरा हो चुका था। फिनिशिंग के लिए पीओपी का काम चल रहा था। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, 20-22 लोग फंसे हुए थे, 12 लोगों को बचा लिया गया है। NDRF मौके पर है। एक बच्ची की हालत बहुत गंभीर है। बाकी लोगों को अस्पताल भेजा गया है और वे खतरे से बाहर हैं। निर्माण पूरा होने के बाद 4 मंजिला इमारत ढह गई है, इससे कई सवाल उठते हैं। पुलिस और NDRF ने कहा है कि अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की संभावना है, जो भी जिम्मेदार होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा लेकिन अभी हमारी प्राथमिकता सभी लोगों को बचाना है।”

12 लोग घायल, 5 की स्थिति गंभीर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घायलों में संजय (28 साल), कृष्णा (30 साल), ज्ञानु (27 साल), रजनी (26 साल), सिमरन (10 साल), खुशी (8 साल), लल्लू (40 साल), सविता (32 साल), सोनिया (16 साल), प्रियंका (14 साल), आकांक्षा (6 साल), और अजय (5 साल) शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए बुराड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 5 घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इमारत गिरने की जानकारी मिलने के बाद राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment