Search
Close this search box.

राष्ट्रपति जेलेंस्की का जवाबी बयान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की

जेलेंस्की ने इशारों में ट्रंप को समझा दिया, बोले ‘अमेरिका-रूस वार्ता से यूक्रेन को बाहर रखना होगा खतरनाक’;

रूस की ओर से यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं। इस बीच ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि अमेरिकी और रूसी अधिकारी युद्ध खत्म करने को लेकर बात कर रहे हैं। इसे लेकर अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भी प्रतिक्रिया दी है।

रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है और यह कब थमेगी इसे लेकर सिर्फ कयास ही लगाए जा सकते हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई मौकों पर इस युद्ध को लेकर बयान देते रहे हैं। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि संघर्ष को लेकर अमेरिका और रूस के बीच वार्ता से यूक्रेन को बाहर रखना ‘बेहद खतरनाक’ होगा। राष्ट्रपति जेलेंस्की संघर्ष विराम की योजना तैयार करने के लिए कीव और वाशिंगटन के बीच गहन वार्ता की मांग भी की है।

‘ऐसे बातचीत के लिए मजबूर होगा रूस’

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के साथ बातचीत में कहा कि रूस संघर्ष विराम वार्ता में शामिल नहीं होना चाहता या किसी भी तरह की राहत देने पर चर्चा नहीं करना चाहता। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के खिलाफ ऊर्जा और बैंकिंग प्रणाली संबंधी प्रतिबंध लगाने की चेतावनी देते हैं तो पुतिन वार्ता के लिए मजबूर हो सकते हैं। उन्होंन कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ये सबसे महत्वपूर्ण कदम है।’’

ट्रंप के बयान पर जेलेंस्की ने दी प्रतिक्रिया

वोलोदिमीर जेलेंस्की की टिप्पणी शुक्रवार को ट्रंप के उस बयान के बाद आई जिसमें कहा गया था कि अमेरिकी और रूसी अधिकारी युद्ध को समाप्त करने को लेकर पहले से ही बात कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि उनके प्रशासन ने रूस के साथ अहम चर्चा की है, लेकिन उन्होंने इसके बारे में विस्तार से नहीं बताया। जेलेंस्की ने कहा, ‘‘उनके अपने संबंध हो सकते हैं, लेकिन हमारे बिना यूक्रेन के बारे में बात करना, यह सभी के लिए हानिकारक है।’’

रूस ने किया बड़ा दावा

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, हाल के दिनों में रूस बेहद आक्रामक हो गया है और यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है। रूसी सेना का दावा है कि लगभग तीन साल के युद्ध के बाद वह महत्वपूर्ण यूक्रेनी साजो-सामान केंद्र पोक्रोव्स्क के और नजदीक पहुंच गया है। रूस की सेना ने कहा है कि उसकी सेना ने नोवोवासिलिव्का गांव पर कब्जा कर लिया है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment