

विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि हाई प्रेशर मैच में उन्हें बल्लेबाजी करना कितना पसंद है। जब पाकिस्तान टीम सामने हो तो विराट कोहली का बल्ला चलना लाजमी है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में विराट कोहली ने होस्ट पाकिस्तान को घोस्ट बना दिया।
3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कोहली नाबाद वापस लौटे। कोहली ने 111 गेंदों का सामना किया और नाबाद 100 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके लगाए। यह कोहली के वनडे करियर का 51वां शतक है। इतना ही नहीं यह इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका 82वां शतक है। इस पारी के साथ ही कोहली ने आलोचकों की बोलती बंद कर दी। शतकीय पारी के लिए विराट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मुकाबले में यूं तो विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड बनाए। इतना ही नहीं उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में परचम लहरा दिया है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। मुकाबले में 81 रन बनाते ही विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 27503 रन बनाए हैं।
ICC मैचों में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
- 14 – विराट कोहली
- 11 – क्रिस गेल
- 11 – रोहित शर्मा
- 10 – सचिन तेंदुलकर
- 10 – शेन वॉटसन
- 10 – महेल जयवर्धने
सक्सेसफुल रनचेज में सर्वाधिक वनडे शतक
- 24 – विराट कोहली
- 14 – सचिन तेंदुलकर
- 13 – रोहित शर्मा
- 9 – सनथ जयसूर्या
- 9 – तिलकरत्ने दिलशान
- 9 – सईद अनवर
