ममता के शिक्षा मंत्री की जादवपुर यूनिवर्सिटी में हुई फजीहत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्रत्य बासु

ममता के शिक्षा मंत्री की जादवपुर यूनिवर्सिटी में हुई फजीहत, छात्रों ने घेरा, कार में तोड़-फोड़

जादवपुर विश्वविद्यालय में आज ममता बनर्जी के शिक्षा मंत्री ब्रत्या बसु पहुंचे। इस दौरान उन्हें छात्रों की नाराजगी और विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा।

पश्चिम बंगाल सरकार में शिक्षा मंत्री ब्रत्या बसु आज जादवपुर यूनिवर्सिटी दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्हें वामपंथी प्रदर्शनकारी छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा। ब्रत्या बसु कांग्रेस के प्रोफेसरों के संगठन WEBCUPA की एक बैठक के बाद विश्वविद्यालय छोड़ रहे थे। इसी दौरान छात्रों ने उनकी कार पर धावा बोल दिया और उनकी कार के टायर की हवा निकाल दी। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने गाड़ी से उतरकर छात्रों से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनके सामने भी विरोध जारी रहा और छात्र चोर-चोर और Go Back के नारे लगाते रहे।

शिक्षा मंत्री को छात्रों ने घेरा

इसके बाद मंत्री की कार और उनके साथ मौजूद पायलटों की कारों की कांच को छात्रों द्वारा तोड़ दिया गया। साथ ही टूटी कार का लुकिंग ग्लास भी छात्रों ने तोड़ दिया। इस दौरान जब शिक्षा मंत्री वहां से जाने लगे तो छात्रों ने मंत्री की कार को घेर लिया और कार के आगे खड़े हो गए। इस दौरान मंत्री और पुलिस दोनों की ही गाड़ियों की बोनट और खिड़की पर छात्र लटक गए। इस दौरान कुछ छात्र घायल भी हुए हैं। वहीं मंत्री का कहना है कि कार पर ईंटे फेंकने और उत्पीड़न के कारण वह घायल हो गए हैं और वह प्राथमिक उपचार के लिए एसएसकेएम अस्पताल ट्रॉमा केयर सेंटर पहुंचे हैं।

टीएमसी ने चलाया अभियान

बता दें कि दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में हेराफेरी करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही पार्टी के नेताओं ने शनिवार को वोटर लिस्ट के सत्यापन यानी कि वेरिफिकेशन के लिए घर-घर जाकर कैंपेन शुरू किया। कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने दक्षिण कोलकाता के चेतला इलाके में खुद मतदाता सूची सत्यापन अभियान चलाया। हकीम ने इस बारे में बयान देते हुएकहा, ‘बीजेपी दूसरे राज्यों से फर्जी वोटरों को लाकर वोटर लिस्ट में हेराफेरी करने की कोशिश कर रही है। इसलिए हम अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वोटर लिस्ट की समीक्षा करने के लिए घर-घर जा रहे हैं।’

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment