Search
Close this search box.

अमेरिका का शिक्षा विभाग हमेशा के लिए हो सकता है बंद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डोनाल्ड ट्रम्प

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुछ खास वजहों से इस विभाग पर कुपित चल रहे हैं। लिहाजा वह इस विभाग को बंद करने वाले आदेश पर आज बृहस्पतिवार को हस्ताक्षर कर सकते हैं।

अमेरिकी शिक्षा विभाग के दफ्तर पर अब ताला लगने वाला है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शिक्षा विभाग को बंद करने के लिए एक शासकीय आदेश पर बृहस्पतिवार को हस्ताक्षर कर सकते हैं। इसके बाद अमेरिका का शिक्षा विभाग पूरी तरह बंद हो जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय एवं आवास ‘व्हाइट हाउस’ के एक अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर यह जानकारी दी है।

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने शिक्षा विभाग को बेकार और उदारवादी विचारधारा से दूषित करार दिया है। इसलिए उन्होंने इसे बंद करने का फैसला किया है। हालांकि जानकार यह भी कहते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप के लिए शिक्षा विभाग को बंद करना आसान नहीं है और यह कांग्रेस की सहमति से ही संभव है। मगर ट्रंप इसे बंद करने पर उतारू हो गए हैं। ऐसे में इस विभाग को चल पाना भी आसा नहीं है।

1979 से काम कर रहा है शिक्षा विभाग

अमेरिका का यह शिक्षा विभाग करीब 45 वर्षों से चल रहा है। इसका गठन 1979 में किया गया था। व्हाइट हाउस की तथ्यान्वेषी रिपोर्ट में कहा गया है कि आदेश में शिक्षा मंत्री लिंडा मैकमोहन को ‘‘शिक्षा विभाग को बंद करने और शिक्षा प्राधिकरण को राज्यों को सौंपने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया जाएगा, साथ ही उन सेवाओं, कार्यक्रमों और लाभों की प्रभावी और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी जिन पर अमेरिकी निर्भर हैं।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment