

शनिवार को चीन में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान नौसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हादसे के दौरान पायलट विमान से निकलने में कामयाब रहा। चीन में हुए इस हादसे के बाद नौसेना ने एक बयान जारी किया है।
चीन से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, चीन में शनिवार को प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान नौसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
घटना के बाद अधिकारियों द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि हादसे के दौरान विमान से पायलट सुरक्षित तरीके से बाहर निकलने में कामयाब रहा।
कैसे हुआ हादसा?
चीन में हुए इस हादसे के बाद नौसेना ने एक बयान जारी किया है। नौसेना द्वारा जारी बयान के अनुसार दक्षिणी थिएटर कमांड का जेट विमान दोपहर में हैनान के दक्षिणी द्वीप पर जियालाई शहर के पास एक खुले स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हादसे की होगी जांच
वहीं, हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, पायलट विमान से सफलतापूर्वक बाहर निकल गया और जमीन पर कोई नुकसान नहीं हुआ। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने कहा कि वह घटना के बाद की स्थिति से निपटने के लिए बलों का आयोजन कर रही है, साथ ही कहा कि वह इसके कारणों की जांच करेगी।
