

बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक (Amaal Mallik) चर्चा में आ गए हैं। सिंगर अरमान मलिक के भाई ने अपनी बीमारी के बारे में खुलासा किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने परिवार से नाता तोड़ने का एलान कर दिया है। इस पर उनकी मां ज्योति मलिक ने भी प्रतिक्रिया दी है। हालांकि सिंगर के इस फैसले के पीछे की वजह आपको हैरान कर सकती है।
अमाल मलिक ने शेयर की इमोशनल पोस्ट
अमाल मलिक की पोस्ट पढ़कर उनके फैंस हैरान हो गए हैं। दरअसल, उन्होंने लिखा, ‘मैं अब और चुप बिल्कुल भी नहीं रह सकता हूं। सालों तक मैंने अपने खुद के सपनों को छोड़कर परिवार के लिए मेहनत की, लेकिन इसके बाद भी मुझे कम आंका जाता है। पिछले 10 सालों के दौरान मैंने 126 के करीब गाने बनाए, लेकिन फिर भी मुझे अक्सर नीचा दिखाया गया।’
अमाल ने माता-पिता को ठहराया जिम्मेदार
अमाल की लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद एक हैरान करने वाली जानकारी सामने आई कि उन्होंने अपने माता-पिता के साथ रिश्ते खत्म कर लिए हैं। अमाल ने इस बारे में लिखा, ‘मुझे हमेशा नीचा दिखाया गया, मेरी दोस्ती, रिश्ते और आत्मविश्वास को चोट पहुंचाई गई है। लेकिन अब मैंने फैसला ले लिया है कि मैं अपने अतीत को भविष्य पर हावी नहीं होने दूंगा। इसलिए मैं अपने परिवार से सभी रिश्ते खत्म कर रहा हूं। अब मेरी बातचीत सिर्फ प्रोफेशनल होगी।’
मां ज्योति मलिक ने क्या कहा?
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सिंगर की मां ज्योति ने भी अपने छोटे बेटे की पोस्ट पर रिएक्शन दिया है। उनका कहना है कि यह उनका पर्सनल फैसला है, जिसमें मीडिया को पड़ने की जरूरत नहीं है।’
बता दें कि अमाल को हाल ही में उनके भाई अरमान की शादी में देखा गया था। इतना ही नहीं, उन्होंने भाई की शादी को लेकर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया था।
