Search
Close this search box.

पीएम मोदी ने भरवाड़ समुदाय को किया प्रोत्साहित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पी एम मोदी ने भरवाड़ समुदाय को किया प्रोत्साहित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरवाड़ समुदाय से “परिस्थितियों के अनुसार बदलाव लाने और अपनी बेटियों को कंप्यूटर (संचालन) सिखाने” की अपील की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को गुजरात के भरवाड़ समुदाय से प्राकृतिक खेती अपनाने और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पेड़ लगाने का आग्रह किया। उन्होंने मुख्य रूप से मवेशी पालन करने वाले भरवाड़ समुदाय से 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान देने का भी आग्रह किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद के धोलेरा तालुका के बावलियाली धाम में एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में एकत्रित हुए समुदाय के सदस्यों को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया।

प्राकृतिक खेती करने की अपील

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें अगले 25 सालों में विकसित भारत का निर्माण करना है और इसके लिए मुझे आपके समुदाय का समर्थन चाहिए। पहला कदम हमारे गांवों को विकसित बनाना है। मैं आपसे प्राकृतिक खेती अपनाने और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत एक पेड़ लगाने का आग्रह करता हूं। उन्होंने बावलियाली धाम को आस्था, संस्कृति और धर्म का स्थान बताया।

बेटियों को कंप्यूटर चलाना सिखाएं

पीएम मोदी ने समुदाय से अपील की कि वे ‘‘परिस्थितियों के अनुसार बदलाव लाएं और अपनी बेटियों को कंप्यूटर चलाना सिखाएं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘किसान क्रेडिट कार्ड पहले केवल किसानों को जारी किया जाता था। अब हमने इसका लाभ पशुपालकों को भी दिया है, जिससे वे कम ब्याज दरों पर ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने अपनी धरती माँ को बहुत दर्द दिया है क्योंकि हम पानी खींचते रहे और फिर उसमें जहरीले रसायन डालते रहे। अब, इसे फिर से स्वस्थ बनाने की जिम्मेदारी हमारी है और गाय का गोबर पृथ्वी को पुनर्जीवित करने में मदद कर सकता है। उन्होंने समुदाय से अपील की कि वे अपने मवेशियों को खुरपका-मुँहपका रोग के खिलाफ़ केंद्र द्वारा मुफ़्त में दिए जाने वाले टीके लगवाएँ।

कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम पटेल 

उन्होंने कहा कि “हम देशी गोवंश के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय गोकुल मिशन भी चलाते हैं। आपको इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बावलियाली धाम का दौरा किया और भारवार्ड समुदाय द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment