

आगामी रोमांटिक फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी की रिलीज डेट का एलान हो गया है। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) स्टारर फिल्म में निर्देशन समीर विद्वंस कर रहे हैं। फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है यह जानकर आपका दिल शायद खुश हो जाए। जानिए इस बारे में।
फिल्म की रिलीज डेट आउट
कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म प्यार के महीने में रिलीज होने वाली है जो कपल्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। जी हां, यह फिल्म वैलेंटाइन डे पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट 14 फरवरी 2026 को फिक्स की है। अभी तक फिल्म से कार्तिक आर्यन का लुक रिवील नहीं किया गया है।
क्या ये हीरोइन होंगी फिल्म का हिस्सा?
जब पिछले साल इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी, तब ऐसी चर्चा थी कि कार्तिक आर्यन के साथ साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला (Sreeleela) लीड रोल निभाएंगी। हालांकि, लीड एक्ट्रेस की अनाउंसमेंट नहीं हुई। अब तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी की रिलीज डेट से पर्दा हटते ही कार्तिक आर्यन ने श्रीलीला के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है।
फिल्म के बारे में
पिछले साल जब फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी, तब अभिनेता ने कहा था कि रोम-कॉम उनका फेवरेट जॉनर है। वह इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड थे। धर्मा प्रोडक्शन और नमाह पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म का निर्देशन समीर विद्वंस कर रहे हैं जिन्होंने कार्तिक के साथ सत्यप्रेम की कथा का निर्देशन भी किया था
