

देश में नंबर एक की अर्थव्यवस्था बनेगा उत्तर प्रदेश’, महाराजगंज में बोले सीएम योगी,
सीएम योगी ने शनिवार को महाराजगंज में कई परियोजनाओं की उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यूपी को देश में नंबर एक की अर्थव्यवस्था के तौर पर स्थापित करना है। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को महाराजगंज जिले के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने रोहिन बैराज का उद्घाटन किया। इसके अलावा 654 करोड़ रुपये की 629 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि वह यूपी को देश में अर्थव्यवस्था के तौर पर नंबर एक के रूप में स्थापित करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले तीन सालों में गरीबी को मिटाकर प्रदेश को एक समृद्ध राज्य के रूप में स्थापित किया जाएगा।
नंबर वन की अर्थव्यवस्था बनेगा उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश की पिछली सरकारों पर सीएम योगी ने माफिया पालने का आरोप लगाया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘शून्य गरीबी के लक्ष्य को प्राप्त करके उप्र को देश में अर्थव्यवस्था के तौर पर नंबर एक’ के रूप में स्थापित करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाराजगंज जिले में जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम शून्य गरीबी के लक्ष्य को हासिल कर उत्तर प्रदेश को देश में अर्थव्यवस्था में नंबर एक के रूप में स्थापित करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि अगले तीन सालों में गरीबी को मिटाकर प्रदेश को एक समृद्ध राज्य के रूप में स्थापित किया जाएगा।
पिछली सरकारें पालती थीं माफिया
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पहले की सरकारें एक जिला, एक माफिया पालती थी, हमने उनके माफिया का स्थान अब को एक जनपद, एक मेडिकल कॉलेज के लिये दे दिया है।’’ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को रोहिन बैराज के उद्घाटन और 654 करोड़ रुपये की 629 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के लिए महाराजगंज जिले में थे। सीएम योगी ने आगे कहा, “महाराजगंज अब पिछड़ा जिला नहीं रहा। उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं रहा।”
सीएम ने एक्स पर दी जानकारी
वहीं सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी सीएम योगी ने इससे जुड़ी जानकारी साझा की। सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश पिछले 8 वर्षों में नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में आज वासंतिक नवरात्रि के शुभ अवसर पर जनपद महराजगंज में रोहिन बैराज के लोकार्पण एवं ₹654 करोड़ की 629 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास हेतु आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक/टैबलेट/चाबी/आयुष्मान कार्ड/पोषण पोटली/पग मशीन/खेल प्रोत्साहन सामग्री, किट के वितरण के साथ ही चिकित्सकों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति-पत्र भी प्रदान किए। जनपद वासियों एवं सभी लाभार्थियों को हार्दिक बधाई!”
