Search
Close this search box.

आईपीएल से बाहर होने से दुखी हैं गायकवाड़

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रुतुराज गायकवाड़
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अभी तक कुल पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ एक जीता है और चार मैच हारे हैं। अब सीजन के बीच में ही उसके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ भी बाहर हो गए हैं।

IPL 2025 के बीच में ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को तगड़ा झटका लगा, जब नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ कोहनी में फ्रैक्चर की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए। CSK ने तुरंत धुरंधर महेंद्र सिंह धोनी पर भरोसा जताया और उन्हें बचे हुए सीजन के लिए कप्तानी की बागडोर सौंप दी। CSK फैंस के लिए ये किसी तोहफे से कम नहीं कि अब दिग्गज धोनी एक बार फिर कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। दूसरी तरफ गायकवाड़ भले चोटिल हों, लेकिन वह टीम के साथ बने रहेंगे। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है।

आईपीएल से बाहर होने से दुखी हैं गायकवाड़

चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रुतुराज गायकवाड़ का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि सभी को नमस्कार, कोहनी की चोट के कारण आईपीएल से बाहर होने से वाकई बहुत दुखी हूं। अब तक आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद। हम कुछ समय से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन आप सभी जानते हैं कि अब टीम को एक युवा विकेटकीपर लीड कर रहा है। उम्मीद हैं चीजें बदल जाएंगी। मैं टीम के साथ रहूंगा और उनका पूरा समर्थन करूंगा।

गायकवाड़ ने धोनी को बताया युवा विकेटकीपर

रुतुराज गायकवाड़ युवा विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को कह रहे हैं, जबकि उनकी उम्र 43 साल है। इस उम्र में भी धोनी फिट हैं और उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है। गायकवाड़ ने आगे कहा कि निश्वित रूप से इस टीम को इस स्थिति से बाहर निकालना अच्छा होता, लेकिन आप जानते हैं कि कुछ चीजें आपके कंट्रोल में नहीं होती हैं। डग-आउट से टीम का समर्थन करने के लिए उत्सुक हूं और उम्मीद है कि सीजन अच्छा होगा।

 

 

CSK के लिए 19 मैचों में की है कप्तानी

रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 19 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम को 8 में जीत मिली और 11 में हार का सामना करना पड़ा। पिछले सीजन वह CSK के कप्तान बने थे और तब टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। वहीं मौजूदा सीजन में भी उनकी कप्तानी में टीम ने पांच मुकाबले खेले, जिसमें से चार में हार का मुंह देखना पड़ा।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment