

आईपीएल 2025 का 35वां लीग मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें गुजरात ने मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है।
आईपीएल 2025 का 35वां लीग मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में गया जिसको गुजरात की टीम 7 विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रही। इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 203 रनों का स्कोर बनाया है, जिसमें उनकी तरफ से कप्तान अक्षर पटेल ने 39 रनों की पारी खेली तो वहीं आशुतोष शर्मा ने 37 जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 31 रन बनाए। गुजरात के लिए गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट अपने नाम किए। गुजरात टाइटंस की तरफ से स्कोर का पीछा करते हुए जोस बटलर के बल्ले से जहां 97 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली तो वहीं शेरफेन रदरफोर्ड ने भी 43 रनों की पारी खेली जिसके दम पर जीटी ने इस टारगेट को 19.2 ओवर्स में हासिल कर लिया।
