

संतोष बगोतीया का ट्रांसफर फतेहाबाद से सिरसा किया गया है, जहां वे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट होंगी। गुरुग्राम में तैनात विक्रम जीत सिंह का ट्रांसफर नारनौल किया गया है। कीर्ति वशिष्ठा को जगाधरी से पंचकूला भेजा गया है।
हरियाणा में 57 जजों के ट्रांसफर का आदेश जारी हुआ है। यह आदेश पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने जारी किया है। आदेश के अनुसार अंजलि जैन को नूंह से पलवल भेजा गया है, जहां वे वरिष्ठ सिविल जज के रूप में कार्य करेंगी।
मीनू का ट्रांसफर पानीपत से झज्जर किया गया है। वे वरिष्ठ सिविल जज के पद पर कार्यभार संभालेंगी। वहीं अंबाला में तैनात कंवल कुमार का ट्रांसफर कैथल किया गया है। जहां वे वरिष्ठ सिविल जज सह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव का कार्यभार संभालेंगे।
विक्रम जीत सिंह का ट्रांसफर नारनौल किया गया
संतोष बगोतीया का ट्रांसफर फतेहाबाद से सिरसा किया गया है, जहां वे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट होंगी। गुरुग्राम में तैनात विक्रम जीत सिंह का ट्रांसफर नारनौल किया गया है। कीर्ति वशिष्ठा को जगाधरी से पंचकूला भेजा गया है। फतेहाबाद में तैनात राजीव को हिसार भेजा गया है जबकि पेंद्र सिंह को कालका से फरीदाबाद में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप में पदस्थापित किया गया है। बहादुरगढ़ में तैनात सोनिया श्योकंद नूंह, गीतांजलि गोयल को नारायणगढ़ से अंबाला भेजा गया है, जहां वे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट का कार्यभार संभालेंगी।
फिरोजपुर झिरका में तैनात मनीष कुमार का ट्रांसफर गुरुग्राम किया गया है जबकि सुमित्रा कादियान को जगाधरी में ही वरिष्ठ सिविल जज सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नियुक्त किया गया है। वर्षा शर्मा को गन्नौर से पानीपत भेजा गया है। नारनौल में तैनात अमित सिहाग को जींद में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात किया गया है।
रेखा चौधरी को करनाल भेजा गया
कैथल में तैनात रेखा चौधरी को करनाल भेजा गया है। वीरेंद्र कादयान को गुरुग्राम से कैथल, अमित श्योराण को रोहतक से महम, करुणा शर्मा को जगाधरी में ही, चेतश गुप्ता को नारायणगढ़ में ही अतिरिक्त सिविल जज (सीनियर डिवीजन) के रूप में नियुक्त किया गया है। होडल में तैनात छविगोयल को नूंह भेजा गया है वहीं ग्रुग्राम में तैनात नीलम कुमारी का ट्रांसफर नारनौल किया गया है। मोहम्मद सगीर को महम से रोहतक भेजा गया है। सौरभ शर्मा को फरीदाबाद, ज्योति ग्रोवर को गुरुग्राम, अपर्णा चौधरी को होडल, विवेक तोमर को बहादुरगढ़, अभिमन्यु राजपूत को कालका, पल्लवी ओझा को शाहबाद, विकास को फिरोजपुर झिरका, गुरदीप कौर को नारनौल, अविनाश यादव को गोहाना, उदय प्रताप को इंद्री भेजा गया है।
मुकेश कुमार को गुरुग्राम से टोहाना भेजा गया
मानसी गौर को सोनीपत से गन्नौर, गौरंग शर्मा को गुरुग्राम से घरोण्डा, राकेश कुमार को हांसी से करनाल, मुकेश कुमार को गुरुग्राम से टोहाना, सुमित कुमार सैनी को इंद्री से सोहना, वंदना ढिल्लों को असंध से फरीदाबाद, पवनदीप कौर को टोहाना से अंबाला, डॉ. जितेंद्र कुमार को कालका से नारायणगढ़, नीलम को करनाल से चंडीगढ़, तरुण चौधरी को फरीदाबाद से हांसी, प्रमोद कुमार को चंडीगढ़ से फरीदाबाद भेजा गया है। रवनीत को अंबाला से कालका, आकृति वर्मा को फरीदाबाद से पलवल, आयुष गर्ग को पलवल से गुरुग्राम, शिवानी गर्ग को अंबाला से गुरुग्राम, उदिता को सोहना से फरीदाबाद, भावना गेरा को कुरुक्षेत्र से चंडीगढ़, आशीष कुमार मंडल को फिरोजपुर झिरका से पुन्हाना, डॉ. प्रकशित को महम से चंडीगढ़, संतोष को तोशाम से गुरुग्राम, रवनीत को अंबाला से कालका भेजा गया है।
