Search
Close this search box.

भोपाल कांड के आरोपियों को कोर्ट में वकीलों ने पीटा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भोपाल न्यूज़ पोस्टर

मध्य प्रदेश का एक यूनिवर्सिटी के कुछ छात्राओं के साथ 3 युवकों ने अजमेर कांड के तर्ज पर दुष्कर्म किया, जिसकी शिकायत के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। वहीं, जब पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया तब वकीलों ने जमकर उन्हें पीटा।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अजमेर कांड की तरह एक मामला सामने आया है। यहां एक प्राइवेट कॉलेज TIT की छात्राओं के साथ दोस्ती कर उनका यौन शोषण किया गया, इसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया गया। मामले पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों का गिरफ्तार किया। पुलिस ने बीते दिन तीनों आरोपियों फरहान, साहिल और साज का जूलूस निकलवाकर उठक-बैठक लगवाकर कोर्ट में पेश किया।

वकीलों और हिंदू संगठनों ने किया जमकर हंगामा

इसी दौरान कोर्ट परिसर में पेशी के पहले वकीलों ने हंगामा कर दिया, यहां सैकड़ों वकील इकट्ठा हो गए और आरोपियों से मारपीट भी की गई। कोर्ट में पेशी के पहले तीनों आरोपियों के मेडिकल चैकअप के दौरान भी हिंदू संगठनों ने जेपी जिला अस्पताल में हंगामा किया। पुलिस जैसे-तैसे कर आरोपियों को गाड़ी में बैठाकर ले जा सकी, संस्कृति बचाओ मंच के चंद्र शेखर तिवारी ने इस दौरान कहा कि इन लव जेहाद करने वालों को हिंदू समाज और जनता के हवाले कर देना चाहिए इनको हम यहां सजा देंगे।

दरअसल लव जिहाद से इस मामले का जुड़ना वकीलों और हिंदू संगठनों के गुस्से की वजह बना। बता दें कि 12 दिन पहले TIT कालेज की छात्रा ने ब्लैकमेलिंग और शोषण का शिकायत 17 अप्रैल को भोपाल के बाग सेवनिया थाने में FIR दर्ज कराई थी, जिसमें बताया कि छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर आरोपियों ने न केवल इस युवती को बल्कि उसकी बहन का भी यौन शोषण किया गया था। जिसके बाद  पुलिस को दो और शिकायतें मिली जो अशोका गार्डन और जहांगीराबाद थाने में दर्ज की गई है। चौथी शिकायत दर्ज करने के लिए पुलिस पीड़ित युवती की काउंसलिंग की, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी फरहान खान, साहिल और मोहम्मद साद को गिरफ्तार कर लिया।

दोस्ती कर लिया झांसे में

आरोपी फरहान भोपाल के जहांगीराबाद निवासी और टीआईटी कॉलेज में पढ़ाई करता है। वहीं, मोहम्मद साद प्राइवेट नौकरी करता है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के मोबाइल से कई युवतियों के साथ अश्लील वीडियो मिले हैं क्योंकि घटना के समय छात्र नाबालिग थी इसलिए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत भी मामला भी दर्ज किया है। आरोपी फरहान हिंदू छात्राओं से दोस्ती कर झांसे में लिया था। मामले में अब एसआईटी जांच कर रही है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment