Search
Close this search box.

अजमेर के होटल में लगी भीषण आग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हादसे में 8 लोग घायल
अजमेर के एक होटल में आज सुबह भीषण आग लग गई। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं आग लगने के बाद एक महिला ने अपने बच्चे को बचाने के लिए उसे तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया।

अजमेर के एक होटल में आज सुबह भीषण आग लग गई। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। बता दें कि यह आग सुबह करीब 8 बजे लगी और कुछ ही मिनटों में होटल नाज को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान अपनी जान बचाने के लिए लोग होटल की खिड़की से कूदने लगे। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रिसिपल डॉ. अनिल समारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में दम घुटने और जलने की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें दो पुरुष, एक महिला और एक चार साल का बच्चा शामिल है।

महिला ने अपने बच्चे को फेंका नीचे 

बता दें कि जब होटल में आग लगी, तो अपने बच्चे को बचाने के लिए एक महिला ने उसे होटल की तीसरी मंजिल की खिड़की से नीचे फेंक दिया। इस दौरान बच्चा मामूली रूप से घायल हो गया। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, “एक महिला ने खिड़की से अपने बच्चे को मेरी गोद में फेंक दिया। उसने इमारत से कूदने की भी कोशिश की, लेकिन हमने उसे रोक लिया।” बता दें कि यह आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही होटल में आग की वजह से निकलने वाले धुएं को देखा जा सकता था। आग लगने के बाद होटल में मौजूद लोग खिड़कियों से कूदने लगे। इस दौरान कई लोग घायल हो गए।

हादसे में 8 लोग घायल

जानकारी के मुताबिक, इस घटना में 8 लोग घायल हुए हैं और उनका जएलएन अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। इस दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किा कि आग लगने से पहले जोरदार धमाका हुआ था, जो शायद एसी के फटने की वजह से हुआ था। इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बता दें कि जिस वक्त होटल में आग लगी, उस दौरान होटल में कुल 18 लोग ठहरे थे। ये लोग दिल्ली से अजमेर तीर्थ यात्रा पर आए थे।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment