Search
Close this search box.

आगरा में पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एनकाउंटर में आरोपी ढेर।
यूपी के आगरा जिले में पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया। चार दिन पहले आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक ज्वेलर की दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसका विरोध करने पर दुकान मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

उत्तर प्रदेश पुलिस को खुली चुनौती देते हुए आगरा में चार दिन पहले एक ज्वेलर की दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया गया। इतना ही नहीं बेखौफ अपराधियों ने दुकान के मलिक की भी गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। इसी क्रम में पुलिस ने आज सुबह घटना से जुड़े एक आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक आरोपी को गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल भेजा गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।

लिस मुठभेड़ में लगी गोली

दरअसल, आगरा के ज्वेलरी शोरूम में लूट के बाद कारोबारी की हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है। घटना के चार दिन बाद सिकंदरा थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में इसका मुख्य आरोपी मारा गया। इस आरोपी ने दिनदहाड़े बालाजी ज्वैलर्स में अपने साथियों के साथ धावा बोला था। वहीं लूट के दौरान विरोध करने पर शोरूम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस वारदात के बाद पूरे शहर में दहशत फैल गई थी। वहीं आज सुबह पुलिस के साथ आरोपी की मुठभेड़ हो गई। सिकंदरा थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई में बदमाश अमन को गोली लग गई। गोली लगने के बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

लूट के दौरान की ज्वेलर की हत्या

बता दें कि शुक्रवार को सिकंदरा थाना क्षेत्र में स्थित बालाजी ज्वैलर्स में लूट के दौरान कारोबारी विनय चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी अमन अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचा था। दिनदहाड़े हुए इस हमले में बदमाशों ने शोरूम से लाखों रुपये की ज्वैलरी लूटी और विरोध करने पर मालिक को गोली मार दी थी। यह पूरी घटना सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हुई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की थी।

पुलिस कमिश्नर ने दी जानकारी

वहीं आगरा के पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया कि 2 मई को एक व्यवसायी (बालाजी ज्वैलर्स के मालिक) योगेश चौधरी की हत्या कर दी गई थी और उनकी दुकान में लूटपाट की गई थी। IPS अधिकारी आदित्य और विनायक ने इस अपराध को सुलझाने के लिए काम किया। पुलिस की 9 टीमें भी मामले की जांच कर रही थीं। मृतक की दुकान में लूट में दो लोग शामिल थे। उनमें से एक, जिसका नाम अमन था, जिसने अपराध के दौरान गोली चलाई थीं, आज सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान वो घायल हो गया। उसकी अस्पताल में मृत्यु हो गई। उसका भाई सुमित भी इस घटना में शामिल था। फारूक नाम का एक अन्य व्यक्ति अमन और सुमित के साथ मोटरसाइकिल चलाता हुआ देखा गया था। फारूक अभी भी फरार है। इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment