Search
Close this search box.

बिहार में दिल दहलाने वाला हादसा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कार और ट्रैक्टर की टक्कर में 8 लोगों की मौत
बिहार के कटिहार जिले में भीषण सड़ हादसा हुआ है। एक कार और ट्रैक्टर की टक्कर में कुल 8 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 2 लोग घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

बिहार के कटिहार जिले में दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आ रही हैं। यहां एक कार और ट्रैक्टर की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में दो अन्य लोग घायल भी हो गए हैं। पुलिस ने मंगलवार को इस भीषण हादसे की खबर दी है। घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। आइए जानते हैं इस हादसे की बारे में विस्तार से।

कहां हुआ हादसा?

पुलिस के मुताबिक, ये कटिहार जिले में ये हादसा सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि को समेली प्रखंड कार्यालय के पास हुआ है। जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए कार सवार लोग शादी के समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। ये हादसा समेली प्रखंड कार्यालय के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर हुआ है।

कैसे हुई गाड़ियों की भीषण टक्कर?

सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि में राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर एसयूवी और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर के बीच टक्कर हुई है। हादसे में मरने वालों में सभी 8 लोग पुरुष थे। पुलिस ने बताया है कि हादसे के शिकार लोगों की पहचान के लिए प्रयास जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार ये सभी सुपौल के निवासी हैं।

घायलों का इलाज जारी

पुलिस ने बताया है कि हादसे की खबर मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंची और हादसे का शिकार हुए लोगों को पास के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यहां पर 8 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, घायलों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया है कि मृत लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment