योगी सरकार ने ट्रांसफर पॉलिसी को दी मंजूरी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कुल 11 प्रस्तावों पर मुहर लगी है।
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में राज्य कर्मचारियों की ट्रांसफर पॉलिसी 2025-26 को मंजूरी दी गई। साथ ही यूपी अडानी पावर लिमिटेड से 5.383 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदेगा जिससे 25 साल में 2958 करोड़ रुपये की बचत होगी। कैबिनेट ने प्रदेश के विकास से जुड़े कुल 11 प्रस्तावों पर मुहर लगाई।
 सीएम योगी की अध्यक्षता में मंगलवार को योगी कैबिनेट की मीटिंग हुई। इस बैठक में प्रदेश के विकास से जुड़े कई अहम प्रस्ताव पर कैबिनेट ने मंजूरी दी। राज्य कर्मचारियों से जुड़ी ट्रांसफर पॉलिसी 25 -26 का कैबिनेट से अनुमोदन हुआ। 

इसके साथ ही यूपी अडानी पावर लिमिटेड से बिजली खरीदेगा। 5.383 रुपये प्रति यूनिट बिजली ली जाएगी। 25 साल में 2958 करोड़ की बचत होगी। बता दें कि यूपी कैबिनेट में कुल 11 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। 

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर-

1- राज्यकर्मियों की तबादला नीति को मंजूरी 

  • 15 मई से 15 जून तक होंगे तबादले
  • विभागाध्यक्ष मंत्री की अनुमति से कर सकेंगे तबादला
  • प्रदेश में सात लाख के करीब हैं राज्य कर्मचारी

2- शहरों में नई पार्किंग नीति को मंजूरी

 

  • पीपीपी मॉडल पर बनेगी पार्किंग
  • मल्टीलेवल पार्किंग के साथ अपनी भूमि पर भी बना सकेंगे पार्किंग
  • पहले चरण में 17 नगर निगमों में होगी सुविधा
  • पांच साल के लिए दिया जाएगा लाइसेंस
  • पार्किंग स्थल पर ही ई चार्जिंग के साथ गाड़ी सफ़ाई की भी होगी व्यवस्था
  • किराया नगर निगम ही तय करेंगे
  • इसके लिए नौ सदस्सीय होगी कमेटी
3- राज्य कर विभाग का दर्जा व्यसायिक से बदलकर सेवारत विभाग किया गया

 

  • इससे कार्यालय भवन बनाने के लिए भूमि मिलने का रास्ता साफ

4- अडानी पावर लिमिटेड से बिजली खरीदेगा यूपी

 

  • रुपया 5.383 प्रति यूनिट बिजली ली जाएगी। 25 साल में 2958 करोड़ की बचत होगी

5- परिवहन विभाग-

 

  • उत्तरप्रदेश स्टेट कैरिज बस अड्डा, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज व ऑल इंडिया टूरिस्ट बस पार्क( स्थापना व विनियमन) नीति 2025 प्रस्ताव को मंजूरी
Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment