Search
Close this search box.

Air India की तेल अवीव के लिए उड़ाने 8 मई तक रद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

8 मई तक एयर इंडिया के विमान नहीं जाएंगे तेल अवीव।
एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने एक बड़ा फैसला लिया है। एअर इंडिया की तेल अवीव के लिए उड़ानें अब आठ मई तक निलंबित रहेंगी। सोमवार शाम को इस संबंध में जानकारी दी गई। इससे पहले एयरलाइन ने 6 मई तक अपनी उड़ानों को 6 मई तक रद करने का फैसला किया था। कंपनी ने इजरायली शहर के एयरपोर्ट के पास मिसाइल हमले के बाद कदम उठाया है।
एअर इंडिया की तेल अवीव के लिए उड़ानें अब आठ मई तक निलंबित रहेंगी। विमानन कंपनी ने सोमवार की देर शाम इसकी घोषणा की। पहले छह मई तक इजरायली शहर और भारत के बीच अपनी उड़ानें निलंबित करने का निर्णय लिया था। 

यह कदम तेल अवीव में एयरपोर्ट के पास मिसाइल हमले के बाद उठाया गया था। एअर इंडिया ने रविवार को अपनी विमान सेवाओं को मंगलवार तक के लिए निलंबित करने की घोषणा की थी। उस समय दिल्ली से तेल अवीव जा रही उसकी एक उड़ान को तेल अवीव के एयरपोर्ट के पास मिसाइल हमले के कारण अबू धाबी की ओर मोड़ना पड़ा था। 

एक हफ्ते में तेल अवीव की होती हैं पांच उड़ानें 

एअर इंडिया सामान्य रूप से तेल अवीव के लिए सप्ताह में पांच उड़ानें संचालित करती हैं। एअर इंडिया ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘तेल अवीव के लिए जाने और वहां से आने वाली हमारी उड़ानें आठ मई तक निलंबित रहेंगी।

एयरलाइन कंपनी ने कहा कि हमारी टीमें प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराने में सहायता कर रही हैं। आठ मई तक की यात्रा के लिए वैध टिकट रखने वाले यात्रियों को पुनर्निर्धारण शुल्क पर एक बार की छूट या रद कराने पर पूर्ण धन वापसी की सुविधा दी जाएगी।
Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment