हिटमैन की 5 पारियों को भुलाना मुश्किल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हिटमैन ने 2013 में किया था टेस्‍ट डेब्‍यू
इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास का एलान कर दिया। इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट के जरिए हिटमैन ने इस फॉर्मेट को अलविदा कहा। रोहित ने कहा कि सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया।
 इंग्‍लैंड के खिलाफ 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास का एलान कर दिया। बुधवार शाम एक इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट के जरिए हिटमैन ने इस फॉर्मेट को अलविदा कहा। रोहित ने कहा कि सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा। इस बीच आइए रोहित की यादगार टेस्‍ट पारियों पर एक नजर डालते हैं। 

ड्रीम डेब्यू
रोहित शर्मा ने 2013 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ 177 रनों की शानदार पारी खेलकर टेस्ट क्रिकेट में अपने आने का एलान किया। उन्‍होंने 301 गेंदों का सामना किया था और 23 चौकों के साथ ही 1 छक्‍का लगाा था। अपनी इस पारी के चलते रोहित ने भारत को संकट से बाहर निकला था। रविचंद्रन अश्विन के साथ उन्‍होंने 280 रन जोड़े थे। अश्विन और रोहित शर्मा की 280 रन की साझेदारी टेस्ट मैचों में 7वें विकेट के लिए भारत की सबसे बड़ी साझेदारी थी। इसने वीवीएस लक्ष्मण और एमएस धोनी के बीच 259 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। भारत ने यह मैच 51 रन से जीता था। 

ओपनिंग का मौका मिला

डेब्‍यू के 6 साल बाद अक्‍टूबर 201 रोहित को विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओपनिंग करने का मौका मिला। रोहित ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और 244 गेंदों पर 23 चौकों और छह छक्कों की मदद से 176 रनों की शानदार पारी खेली। मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर रोहित ने 317 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। भारत ने यह मैच 203 रन से जीता। 

दोहरा शतक

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। रांची में खेले गए तीसरे टेस्‍ट में हिटमैन ने 212 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनकी 255 गेंदों की पारी में 28 चौके और छह छक्के जड़े थे। इस पारी के चलते भारत ने 497 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत ने यह टेस्‍ट पारी और 202 रन से जीता। रोहित 529 रनों के साथ सीरीज के सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

 

इंग्लैंड में चला बल्‍ला

सितंबर 2021 में ओवल में रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में 127 रन जड़कर आलोचकों को चुप करा दिया। स्विंग और सीम की चुनौतियों का समना करते हुए रोहित ने भारत की पारी को संभाला। भारत ने 157 रनों से इस मुकाबले को जीता था।

 

मास्टरक्लास पारी

2021 में रोहित ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में स्पिनिंग ट्रैक पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 231 गेंदों पर 161 रनों की शानदार पारी खेली थी। रोहित ने इंग्लिश स्पिनरों को चकमा देते हुए भारत को 317 रनों से करारी जीत दिलाई और सीरीज में वापसी की।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment