हाई अलर्ट पर हरियाणा गुरुग्राम में डॉक्टरों की छुट्टियां कैंसिल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा में हाई अलर्ट।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद हरियाणा को हाई अलर्ट पर रखा गया है। गुरुग्राम में डॉक्टरों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं तो वहीं, अस्पतालों में 25% बेड रिजर्व रखने के निर्देश दिया गया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव इस वक्त चरम पर है। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत के सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में और PoK में स्थित आतंकी कैंपों पर मिसाइल से हमला किया है जिसमें 100 के करीब आतंकी मारे गए हैं। सरकार का कहना है कि ऑपरेशन अभी जारी है। ऐसे में हरियाणा में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है। गुरुग्राम में डॉक्टरों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं।

अस्पतालों को भी बड़ा निर्देश

ऑपरेशन सिंदूर के बाद हरियाणा हाई अलर्ट पर है। गुरुग्राम में डॉक्टरों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। डॉक्टरों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। इसके साथ सरकारी और निजी अस्पतालों को इमरजेंसी के लिए 25% बेड रिजर्व रखने के निर्देश दिए हैं।

छुट्टी कैंसिल का आदेश जारी

गुरुग्राम के सिविल सर्जन की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है- “आपको महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, हरियाणा ने दिनांक 07.05.2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा दिए गए निर्देशों कि पालना में लिखा जाता है कि कोई भी अधिकारी/कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा व अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेगा। किसी भी प्रकार का अवकाश आगामी आदेशों तक स्वीकृत न किया जाए तथा ना ही इस कार्यालय को भेजे जाए। यदि किसी भी अधिकारी/कर्मचारी का अवकाश अति आवश्यक परिस्थितियों में स्वीकृत किया जाना है तो महानिदेशक महोदय की अनुमोदना प्राप्त करना सुनिश्चित करें।”

LoC पर हरियाणा का जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर में LoC पर पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में हरियाणा के पलवल जिले के रहने वाले जवान दिनेश कुमार शर्मा शहीद हो गए हैं। उनकी शहादत पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बयान जारी किया है। सीएम सैनी ने कहा- “आपकी शहादत पर प्रत्येक देशवासी को गर्व है। यह देश आपके त्याग को कभी भुला नहीं पाएगा। इस शहादत को मेरा नमन।”

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment