दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान एयर इंडिया के फ्लाइट में लगी आग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सांकेतिक तस्वीर
एयर इंडिया के विमान में आग लगने की घटना दिल्ली एयरपोर्ट में हुई है। ये विमान हांगकांग से दिल्ली में लैंड किया था। लैंडिंग के बाद ही एयर इंडिया के विमान में आग लगी है।

एयर इंडिया के विमान में आग लगने की घटना सामने आई है। विमान में ये आग दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान लगी है। हांगकांग से दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरते ही एयर इंडिया के विमान के सहायक पावर यूनिट (APU) में आग लगी है। सभी यात्री और चालक दल पूर तरह सुरक्षित हैं।

उड़ान संख्या AI 315 में लगी आग

इस मामले में अधिक जानकारी एयर इंडिया की ओर से दी गई है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि मंगलवार को हांगकांग से दिल्ली आ रही उड़ान संख्या AI 315 में लैंडिंग और गेट पर पार्क होने के तुरंत बाद सहायक विद्युत इकाई (APU) में आग लग गई। यह घटना तब हुई जब यात्री उतरने लगे थे। आग लगते ही सिस्टम डिजाइन के अनुसार APU स्वचालित रूप से बंद हो गया।

आग लगने से फ्लाइट को हुआ कुछ नुकसान

साथ ही एयर इंडिया की ओर से ये भी कहा गया कि आग लगने से फ्लाइट को कुछ नुकसान हुआ है। हालांकि, यात्री और चालक दल के सदस्य सामान्य रूप से उतर गए और सुरक्षित हैं। विमान को आगे की जांच के लिए रोक दिया गया है और नियामक को आग लगने की जानकारी दे दी गई है।

जानिए क्या होता है APU?

बता दें कि फ्लाइट में APU यानी Auxiliary Power Unit (सहायक शक्ति इकाई) एक छोटा गैस टर्बाइन इंजन होता है, जो आमतौर पर विमान की पूंछ (tail) में स्थित होता है। इसका मुख्य कार्य फ्लाइट के मुख्य इंजनों और बाहरी पावर स्रोतों के बिना बिजली और अन्य आवश्यक शक्ति प्रदान करना होता है। फ्लाइट के उड़ान के दौरान APU कंप्रेस्ड एयर उत्पन्न करता है, जिसका उपयोग मुख्य इंजनों को शुरू करने के लिए किया जाता है। विमान के इसी हिस्से यानी APU में आग लगी है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai