शेयर बाजार तेज उछाल के साथ बंद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आज के कारोबार में करीब 2047 शेयरों में तेजी रही।
आज के कारोबार में पीएसयू बैंक, फार्मा, रियल्टी, आईटी, मेटल, टेलिकॉम, मीडिया, कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑटो सेक्टर में 0.5% से 2.5% तक की तेजी देखने को मिली।

घरेलू शेयर बाजार सोमवार को मजबूती के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 418.81 अंक चढ़कर 81,018.72 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 157.40 अंकों की तेजी के साथ 24,722.75 पर बंद हुआ। मार्केट में 4 अगस्त को चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। खबर के मुताबिक, करीब 2047 शेयरों में तेजी रही, जबकि 1607 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और 154 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला। आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। पीएसयू बैंक, फार्मा, रियल्टी, आईटी, मेटल, टेलिकॉम, मीडिया, कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑटो सेक्टर में 0.5% से 2.5% तक की बढ़त दर्ज की गई।

तेजी से निवेशकों की बल्ले-बल्ले

सोमवार को शेयर बाजार में व्यापक खरीदारी देखी गई, जिससे निवेशकों की संपत्ति में जोरदार इजाफा हुआ। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बढ़कर लगभग ₹449 लाख करोड़ पहुंच गया, जो पिछले सत्र में ₹444.5 लाख करोड़ था। इस एक सत्र में ही निवेशकों की संपत्ति में करीब ₹4.5 लाख करोड़ का इज़ाफा हुआ, जिससे बाजार में पॉजिटिव माहौल बना रहा।

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स स्टॉक्स

आज कारोबार में निफ्टी के टॉप गेनर्स में हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अदानी पोर्ट्स और जेएसडब्ल्यू स्टील शामिल रहे। वहीं, पावर ग्रिड कॉर्प, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक और अपोलो हॉस्पिटल्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स के तौर पर उभरे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1% और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.7% की बढ़त देखने को मिली।

एशियाई बाजारों में कैसा रहा आज का रुख

सीएनबीसी की खबर के मुताबिक, एशिया-प्रशांत क्षेत्र के शेयर बाजारों में सोमवार को मिलाजुला रुख देखने को मिला, जहां अधिकांश बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.92% की बढ़त के साथ 24,732.55 पर बंद हुआ, जबकि चीन का CSI 300 इंडेक्स 0.39% बढ़कर 4,070.70 के स्तर पर पहुंच गया। जापान के बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। निक्केई 225 इंडेक्स 1.25% टूटकर 40,290.70 पर बंद हुआ, वहीं टॉपिक्स इंडेक्स 1.10% की गिरावट के साथ 2,916.20 पर आ गया। इसी तरह,  दक्षिण कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में 0.91% की तेजी रही और यह 3,147.75 पर बंद हुआ। कोस्डैक, जो कि छोटे शेयरों का इंडेक्स है, 1.46% चढ़कर 784.06 पर पहुंच गया। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स सपाट प्रदर्शन करते हुए 8,663.70 पर बंद हुआ।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment