

लंदन के द ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन हैरी ब्रूक और जो रूट ने शतक जमा इंग्लैडं को जीत के करीब पहुंचा दिया था। हालांकि आखिरी समय में बारिश आ गई और फिर मैच पांचवें दिन पहुंच गया। ये ब्रेक भारत के काम आया और उसने इंग्लैंड को मात दे सीरीज बराबर कर ली।
भारत ने द ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड के मुंह से जीत छीन सीरीज ड्रॉ करा ली है। इंग्लैंड को जीतने के लिए 374 रनों की जरूरत थी जो भारत ने इंग्लैंड को बनाने नहीं दिए जबकि ये टीम जीत के बेहद करीब आ गई थी।
जो रूट और हैरी ब्रूक ने 195 रनों की साझेदारी कर भारत को जीत से दूर कर दिया था। हालांकि, जैसी ही आकाशदीप ने ब्रूक को आउट किया वहां से भारत ने वापसी की। जो रूट को प्रसिद्ध कृष्णा ने पवेलियन भेज भारत को राहत की सांस दी। इसके बाद मैच बराबरी का हो गया था।
मैच के चौथे दिन खराब रौशनी के कारण खेल रोक दिया गया था और बारिश आ गई जिसके चलते स्टम्प्स की घोषणा कर दी गई। पांचवें दिन भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बाकी बचे चार विकेट गिरा जीत हासिल की।
पांचवें दिन इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 339 रनों के साथ की। मोहम्मद सिराज ने जेमी स्मिथ को विकेटकीपर ध्रुव जुरैल को आउट कर भारत को मैच में ला दिया। सिराज ने ही फिर जेमी ओवरटन को अपना शिकार बना इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा दिया। कृष्णा ने फिर जोश टंग को बोल्ड कर इंग्लैंड का नौंवां विकेट गिरा दिया।
फिर क्रिस वोक्स टूटे हाथ से बैटिंग करने आए, लेकिन दूसरे छोर पर गस एटकिसंन आउट हो गए। सिराज ने उन्हें बोल्ड कर दिया।
