अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ भारत के साथ खड़ा हुआ ब्राजील

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अमेरिका से छिड़े टैरिफ वार के बीच ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी-सिल्वा ने पीएम मोदी को बृहस्पतिवार को फोन किया। इस दौरान उन्होंने करीब 1 घंटे तक दोनों देशों की एकजुटता समेत संबंधों को और गहरा करने पर चर्चा की।

अमेरिका और भारत में छिड़े टैरिफ वार के बीच ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी-सिल्वा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बृहस्पतिवार को फोन किया। उन्होंने करीब एक 1 घंटे तक पीएम मोदी से अमेरिकी टैरिफ समेत कई अन्य मुद्दों पर बात की। राष्ट्रपति ने अपने एक्स एकाउंट पर बातचीत का पूरा ब्यौरा साझा किया है। उन्होंने भारत और ब्राजील को अमेरिकी टैरिफ से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बताया।

अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ भारत के साथ ब्राजील
ब्राजील अमेरिका के एकतरफा टैरिफ के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है। राष्ट्रपति लूला ने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा, “मैंने आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया। लगभग एक घंटे चली इस बातचीत में हमने 8 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी की ब्राज़ील यात्रा की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को याद किया। हमने अंतरराष्ट्रीय आर्थिक परिदृश्य और एकतरफा टैरिफ लगाए जाने के मुद्दे पर चर्चा की। अब तक ब्राज़ील और भारत ऐसे दो देश हैं, जो इस टैरिफ से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।

दोनों देश चुनौतियों से निपटने के लिए एक
ब्राजील के राष्ट्रपति ने आगे लिखा कि हमने बहुपक्षवाद की रक्षा के महत्व और वर्तमान परिस्थिति की चुनौतियों से निपटने की आवश्यकता को दोहराने के साथ ही दोनों देशों के बीच और अधिक एकीकरण की संभावनाओं को तलाशने पर सहमति जताई। इसी संदर्भ में हमने अगले वर्ष की शुरुआत में ब्राज़ील की भारत यात्रा के आयोजन की पुष्टि की। इस यात्रा की तैयारी के तहत हमने यह तय किया कि उपराष्ट्रपति जेराल्डो अल्कमिन आगामी अक्टूबर में भारत की यात्रा करेंगे, जब ट्रेड मॉनिटरिंग मैकेनिज़्म की बैठक होगी। इस प्रतिनिधिमंडल में ब्राज़ील के मंत्री और व्यवसायी शामिल होंगे, जो व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिजों, स्वास्थ्य और डिजिटल समावेशन के क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा करेंगे।

भारत-ब्राजील और बढ़ाएंगे व्यापार
लूला ने लिखा कि हमने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 20 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक करने के लक्ष्य को भी याद किया। इस दिशा में, हमने मर्कोसुर (MERCOSUR) और भारत के बीच समझौते के दायरे को बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। हमने दोनों देशों के वर्चुअल भुगतान प्लेटफ़ॉर्म यानि ब्राज़ील का PIX और भारत के UPI के बारे में जानकारी का आदान-प्रदान भी किया। इसके अलावा, हमने ब्राज़ील में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की सफलताओं पर चर्चा की और इस संगठन की अगली अध्यक्षता, जो भारत को सौंपी जाएगी, के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

पीएम मोदी ने भी किया ट्वीट

पीएम मोदी ने भी अपने एक्स एकाउंट पर ब्राजील के राष्ट्रपति से फोन पर हुई वार्ता का उल्लेख किया है। उन्होंने लिखा, “राष्ट्रपति लूला से अच्छी बातचीत हुई। ब्राज़ील यात्रा को यादगार और सार्थक बनाने के लिए उनका धन्यवाद किया। हम व्यापार, ऊर्जा, तकनीक, रक्षा, स्वास्थ्य आदि सहित अपने रणनीतिक साझेदारी को और गहराई देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वैश्विक दक्षिण के देशों के बीच एक मजबूत, जन-केंद्रित साझेदारी सभी के लिए लाभकारी होती है।”

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment