
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने जगदीप धनखड़ को लेकर बड़ा सवाल किया है। उन्होंने कहा कि ‘क्या हमें बताया जा सकता है। वह कहां हैं? उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।
जगदीप धनखड़ ने पिछले महीने उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दिया था। उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद से धनखड़ एकदम गायब से हो गए हैं। राज्यसभा सांसद एवं सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने जगदीप धनखड़ पर चुटकी ली है।
क्या वह सुरक्षित हैं- सिब्बल
कपिल सिब्बल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जगदीप धनखड़ का नाम लेते हुए लिखा, ‘क्या हमें बताया जा सकता है। वह कहां हैं? क्या वह सुरक्षित हैं? उनसे संपर्क क्यों नहीं हो पा रहा है?’
देश के लोगों को होनी चाहिए चिंता
इसके साथ ही सीनियर वकील सिब्बल ने कहा, ‘अमित शाह जी को पता होना चाहिए! वह हमारे उपराष्ट्रपति (जगदीप धनखड़) थे। देश के लोगों को उनके बारे में चिंता होना चाहिए!’
धनखड़ के इस्तीफा देने पर तब क्या बोले थे कपिल सिब्बल?
उपराष्ट्रपति के पद से धनखड़ द्वारा इस्तीफा देने पर कपिल सिब्बल ने तब दुख जताया था। उन्होंने कहा था कि वह धनखड़ को व्यक्तिगत रूप से याद करेंगे। उन्होंने धनखड़ को देशभक्त और राष्ट्रवादी बताया था।
मानसून सत्र के पहले दिन ही धनखड़ ने दिया था इस्तीफा
बता दें कि जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई 2025 को भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखे पत्र में कहा था कि वह स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने और चिकित्सा सलाह का पालन करने के लिए तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहे हैं। धनखड़ का ये इस्तीफा संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन हुआ था, जो अप्रत्याशित था। धनखड़ ने उसी दिन राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया था।
