Search
Close this search box.

हार्दिक पांड्या को मिल गया नया लाइफ पार्टनर? ऑलराउंडर की पोस्ट ने फैला दी सनसनी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Hardik Pandya's Rs 94 crore net worth – 5 key income sources behind his  wealth - Lifestyle News | The Financial Expressभारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शुक्रवाप को एक पोस्ट से सनसनी फैला दी है। उनकी इस पोस्ट ने फैंसकी बेचैनी को बढ़ा दिया है। पांड्या का मौजूदा साल ज्यादा अच्छा नहीं रहा। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की जर्सी दोबारा पहनना उन्हें रास नहीं आया। उनकी पत्नी नताशा स्टानकोविच भी उनका साथ छोड़ गईं। इस बीच पांड्या ने जल्दी कुछ बड़ा एलान करने की बात कही है।

 भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या इस समय ब्रेक पर हैं। लेकिन शुक्रवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी पोस्ट की जिससे सनसनी फैल गई है। पांड्या ने अपने फैंस को उत्सुक्ता से भर दिया है। उनके फैंस अब चैन की सांस नहीं ले पा रहे हैं और कई तरह के कयास लगा रहे हैं। 

पांड्या का ये साल काफी खराब रहा। आईपीएल में मुंबई इंडियंस में वापसी फीकी और आलोचनाओं से भरी रही तो निजी जीवन में पत्नी नताशा स्टानकोविच ने उनका साथ छोड़ दिया। हालांकि,वह टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप-2024 जीत के हीरो रहे जिसने उनका दुख कुछ हद तक कम किया।
भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में पांड्या नहीं है और वह आराम कर रहे हैं। पांड्या ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया जिससे सभी की नजरें उन पर टिक गई हैं। पांड्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “मैं जल्दी कुछ बड़ा एलान करने वाला हूं”
अब ऐसे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। पांड्या इस समय सिंगल हैं और हो सकता है कि उन्हें कोई नया लाइफ पार्टनर मिल गया हो जिसके बारे में वह बताने वाले हों। इस संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment