Search
Close this search box.

जन सुराज को मिला चुनाव चिह्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Prashant kishor party Jan Suraaj got election symbol school bag for Bihar assembly by-election 2024 Bihar By Election 2024: जन सुराज को मिला चुनाव चिह्न, 'स्कूल बैग' सिंबल पर लड़ेंगे प्रशांत किशोर के चारों उम्मीदवार

चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने पटना में अपनी नई राजनीतिक पार्टी “जन सुराज पार्टी” का औपचारिक शुभारंभ कर दिया है. “जन सुराज पार्टी” के पहले कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती बनाए गए हैं, जो मधुबनी के निवासी और पूर्व भारतीय राजनयिक हैं. इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव और राजनयिक पवन वर्मा जैसी प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं. किशोर की लॉन्चिंग बिहार भर में उनकी 3,000 किलोमीटर की पदयात्रा की दूसरी वर्षगांठ के साथ हुई.
Jan Suraaj Party: चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने पटना में अपनी नई राजनीतिक पार्टी “जन सुराज पार्टी” का औपचारिक शुभारंभ कर दिया है. इस कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि पार्टी पिछले दो वर्षों से सक्रिय है और हाल ही में उनकी पार्टी को भारत निर्वाचन आयोग से स्वीकृति प्राप्त हुई है.
निर्वाचन आयोग की स्वीकृति के साथ, जन सुराज पार्टी अब आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने की योजना बना रही है. पार्टी का सबसे बड़ा एजेंडा बिहार की शिक्षा प्रणाली को विश्वस्तरीय बनाना है.
Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment