Search
Close this search box.

बिग बॉस ने क्या टास्क दिया ?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विवियन डीसेना को अब इस दोस्त से मिला धोखा
बिग बॉस में कुछ अनएक्सपेक्टेड होना कोई नई बात नहीं है। अक्सर बिग बॉस अपनी नई रणनीति के साथ आते हैं और घरवालों का पूरा गेम पलटकर रख देते हैं। हालिया एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। बिग बॉस के नए टास्क ने विवियन डीसेना के एक और दोस्त की पोल खोल दी है।

बिग बॉस 18 के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इनमें विवियन डीसेना का नाम भी शामिल है। विवियन को शुरू से ही दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है और घर में भी कुछ कंटेस्टेंट्स से उनकी अच्छी दोस्ती हो गई थी। विवियन की अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह से अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही थी। लेकिन, अब विवियन बिग बॉस हाउस में अकेले पड़ते नजर आ रहे हैं। पहले तो विवियन को दोस्त अविनाश मिश्रा ने नॉमिनेट करके धोखा दे दिया और अब उनकी एक और दोस्त ने उनकी पीठ पीछे वार कर दिया है। विवियन के फैंस पहले ही अविनाश से नाराज थे और अब उनकी एक और दोस्त ट्रोल्स के निशाने पर है।

ईशा सिंह ने विवियन को दिया धोखा

विवियन डीसेना की ये दोस्त कोई और नहीं बल्कि ईशा सिंह हैं। बिग बॉस ने हाल ही में घरवालों को एक पावर दी, जिसके तहत वह नॉमिनेटेड सदस्यों यानी तजिंदर बग्गा, चाहत पांडे, दिग्विजय राठी, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा और एडिन रोज में से किसी एक को बचा सकते हैं। बिग बॉस ने नॉमिनेटेड सदस्यों की फोटो बेडरूम में लगवा दी और घरवालों से कहा कि जम्हाई की आवाज आने पर लाइट्स बंद हो जाएंगी और घरवालों को सोने का नाटक करना होगा।

बिग बॉस ने क्या टास्क दिया?

बिग बॉस आगे टास्क समझाते हुए कहते हैं कि लाइट्स बंद होने के बाद नॉमिनेटेड सदस्यों को घरवालों को ये समझाना होगा कि वह उन्हें बताएं कि उन्हें एलिमिनेट होने से क्यों बचाया जाना चाहिए। इसके बाद, बेडरूम की लाइट्स बंद होंगी और घरवाले उस नॉमिनेटेड सदस्य की फोटो लेकर गार्डन एरिया में आएंगे, जिसे वह घर में रहने देना चाहते हैं।

ईशा ने दी दिग्विजय और विवियन की फोटो

अब बिग बॉस की खबर देने वाले पेज बिग बॉस तक के अनुसार, सबसे पहले कशिश कपूर, चाहत पांडे की फोटो लेकर गार्डन एरिया में पहुंचती हैं और टाइम गॉड अविनाश को फोटो देते हुए कहती हैं कि वह चाहत को नॉमिनेटेड रहने देना चाहती हैं। इसके बाद दूसरे और तीसरे राउंड में क्रमशः ईशा आती हैं और दिग्विजय राठी और विवियन डीसेना की फोटो देते हुए उन्हें नॉमिनेट रहने देने की बात कहती हैं। इसके बाद दो और राउंड होते हैं और अंत में करणवीर नॉमिनेशन से सेव हो जाते हैं।

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment