IND vs AUS के बीच तीसरा टेस्ट मैच आज से

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गाबा में फिर ‘इंद्रदेव’ हुए मेहरबान, बारिश में धुल सकता है दूसरे सेशन का खेल
पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त ले ली थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में सीरीज में बराबरी कर ली। तीसरा मैच दोनों टीमों के लिए अहम है क्योंकि जो इसे जीतेगा वो आगे हो जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच आज से ब्रिस्बेन के गाबा में शुरू हो रहा है। ये वो मैदान है जहां ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है, लेकिन अपने पिछले दौरे पर टीम इंडिया ने कंगारूओं के इस अभेद किले को भेद दिया था। इसलिए ये मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। इसका एक कारण ये भी है कि इस समय पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और जो टीम ये मैच अपने नाम करेगी वो सीरीज में बढ़त ले लेगी। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। रविचंद्रन अश्विन और हर्षित राणा को बाहर जाना पड़ा है। रवींद्र जडेजा और आकाशदीप की टीम में एंट्री हुई है।

ऑस्ट्रेलिया ने एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग-11 का एलान कर दिया था। मेजबान टीम ने एक बदलाव किया है। जोश हेजलवुड की टीम में वापसी हुई है और स्कॉट बोलैंड को टीम से बाहर जाना होगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वानी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोस हेजलवुड

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment