Search
Close this search box.

शिंदे सरकार के फैसले को फडणवीस ने बदला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

फडणवीस और एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र में स्वास्थ्य विभाग के 3,200 करोड़ रुपये के काम को सीएम देवेंद्र फडणवीस ने स्थगित कर दिया है। इम काम को शिंदे सरकार ने मंजूरी दी थी। क्या इससे आपसी मनमुटाव बढ़ सकते हैं?

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच सियासी तकरार बढ़ सकते हैं। इसकी वजह ये है कि शिंदे सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान स्वास्थ्य विभाग के 3,200 करोड़ रुपये को मंजूरी दी थी जिसे सीएम देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही तानाजी सावंत पर बिना किसी कार्य अनुभव के कंपनी को मैकेनिकल सफाई का ठेका देने का आरोप भी लगा है।बता दें कि सीएम फडणवीस ने शिंदे सरकार के दौरान की कथित अनियमितताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

बढ़ सकती है खटास

महाराष्ट्र में वर्तमान में फडणवीस की सरकार है और शिंदे शिवसेना सरकार में शामिल है। इसके वावजूद फडणवीस सरकार ने शिंदे सरकार के कई फैसले स्थगित कर दिए हैं। वहीं कुछ फैसलों को रद्द भी कर दिया है। तानाजी सावंत शिंदे सरकार के दौरान स्वास्थ्य मंत्री थे, उनपर भी आरोप लगे हैं। उनके कार्यकाल के दौरान अधिकारियों के तबादलों और एम्बुलेंस खरीद सहित हजारों करोड़ रुपये के घोटाले होने की बात सामने आ रही है। इससे कहा जा रहा है कि शिंदे शिवसेना और भाजपा में खटास सामने आ सकती है।

ये है वजह

स्वास्थ्य विभाग के अधीन सभी सरकारी अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और उपकेंद्रों की सफाई का कार्य आउटसोर्सिंग से कराने पर सहमति बनी और इसके लिए 30 अगस्त 2024 को पुणे की एक निजी कंपनी को सालाना 638 करोड़ रुपये और 3 साल के लिए कुल 3,190 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया था। इस मामले को लेकर सीएम फडणवीस ने मंत्रियों के ओएसडी और निजी सचिव के मामले में सख्त रुख अपनाया है। मंत्रियों के ओएसडी और सचिव की नियुक्त के लिए 125 नाम भेजे गए थे, जिसमें सीएम ने 109 नामों को मंजूरी दी है जबकि 16 नामों को रोक दिया है।

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment