

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक दर्दनाक हादसे में रामनगर के एसडीएम राजेंद्र सिंह और उनके छह वर्षीय बेटे की मौत हो गई। उनकी कार पर पहाड़ से चट्टान गिरने के कारण यह दुर्घटना हुई। एसडीएम की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसडीएम अपने गांव जा रहे थे तभी रास्ते में यह हादसा हुआ।
जम्मू संभाग के रियासी जिला में शुक्रवार देर शाम को कार पर पहाड़ से बड़ी चट्टान (पस्सी) गिरने से उसमें सवार रामनगर (ऊधमपुर) के एसडीएम राजेंद्र सिंह और उनके छह वर्षीय बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, घायलों में एसडीएम की पत्नी, चचेरा भाई-भाभी, उनकी बेटी व चालक शामिल हैं। सभी को रियासी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। स्कॉर्पियो कार में कुल सात लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार, एसडीएम राजेंद्र सिंह परिवार के साथ अपने घर गांव पट्टियां जा रहे थे।
रास्ते में पहाड़ से बड़ी चट्टान और मलबा सीधा उनकी गाड़ी पर गिरा। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
इस दुर्घटना में एसडीएम राजेंद्र सिंह और उनके बेटे आरव की मौके पर ही मौत हो गई। एसडीएम की पत्नी निशू, चचेरा भाई सुरजीत सिंह पुत्र शंकर सिंह, भाभी, उनकी बेटी व चालक घायल हो गए।
राजेंद्र सिंह और छह साल के बेटे की मौत
इस दुर्घटना में एसडीएम राजेंद्र सिंह और उनके लगभग 6 वर्षीय बेटे आरव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एसडीएम की पत्नी निशू , चचेरा भाई सुरजीत सिंह पुत्र शंकर सिंह और भाभी घायल हो गए।
दुर्घटना का पता चलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। उनके द्वारा राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर तीनों घायलों को वाहन से रियासी जिला अस्पताल ले जाया गया।
एसडीएम के कुछ संबंधियों से पता चला कि एसडीएम की मतलोत मे रिश्ते की एक भाभी का आठ दिन पहले देहांत हो गया था।
शनिवार को एसडीएम और उनके साथ मौजूद सगे संबंधियों को भी शोक व्याप्त भाभी के घर मतलोत जाना था। उससे पहले शुक्रवार को वह अपने घर पट्टियां जा रहे थे कि रास्ते में यह दुर्घटना घट गई।
