

गदर 2 की अपार सफलता के बाद से सनी देओल की अपकमिंग फिल्म जाट (Jaat) की चर्चा तेज है। कुछ दिनों बाद इसे थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। लेकिन इससे पहले सनी पाजी की एक और फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। आइए जानते हैं कि वो कौन सी फिल्म है जो दर्शकों का दिल जीतेगी।
सिनेमाघरों में लौटेगी सनी देओल की ये मूवी
2023 में निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) की अपार सफलता से सनी देओल ने सिनेमा जगत में जोरदार कमबैक किया। इसके बाद से उनकी अपकमिंग फिल्म जाट को लेकर जबरदस्त हाइप बना हुआ है। इस बीच सनी ने अपनी एक पुरानी फिल्म की री-रिलीज की घोषणा इंस्टाग्राम पर कर दी है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
ऐसे में अब जब 29 साल बाद घातक सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेगी, तो यकीनन तौर पर बॉक्स ऑफिस पर इसका गहरा प्रभाव पड़ सकता है। 1996 में रिलीज होने वाली घातक उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली मूवीज में शुमार थी और ब्लॉकबस्टर रही थी।
जाट का सबको इंतजार
घातक को सनी देओल की आने वाली फिल्म जाट से पहले थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। लेकिन जाट को लेकर भी सिनेप्रेमियों में काफी उत्साह है, क्योंकि मूवी के टीजर में सनी का धांसू एक्शन अवतार देखने को मिला था, जिसने ऑडियंस की एक्साइटमेंट को हाई कर रखा है।
इस फिल्म में अभिनेता रणदीप हुड्डा नेगेटिव रोल में दिखेंगे। गौर किया जाए सनी देओल की जाट की रिलीज डेट (Jaat Release Date) की तरफ तो 10 अप्रैल 2025 को ये एक्शन थ्रिलर फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी।
