शोबाजी के चक्कर में 300 फीट नीचे गिरी कार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

स्टंट के दौरान खाई में गिरी कार।
सतारा जिले में कार से स्टंट करना एक युवक को भारी पड़ गया। यहां अचानक कार अनियंत्रित हो गई, जिससे कार 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे का वीडियो भी सामने आया है।
महाराष्ट्र के सतारा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को कार से स्टंट करना भारी पड़ गया। स्टंट के दौरान शख्स की कार से उसका नियंत्रण खो गया और युवक कार समेत 300 फीट नीचे खाई में गिर गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक युवक पाटन तालुका के पास उल्टा झरना देखने के लिए गया था। फिलहाल घटना के बाद युवक को रेस्क्यू कर लिया गया है। उसकी हालत गंभीर है, जिसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

कार से स्टंट करने के दौरान हुआ हादसा

प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार को पाटन-सदावघपुर-तराले रोड पर म्हावशी गांव के गूजरवाड़ी घाट पर एक कार खाई में गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने एहतियाती कदम उठाते हुए घायल युवक को गहरी खाई से बाहर निकाला। फिलहाल घायल को इलाज के लिए कन्हड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक की पहचान साहिल अनिल जाधव (20) निवासी कपिल गोलेश्वर, तालुका करहड के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, साहिल जाधव ने महावशी की सीमा के भीतर गुजरवाड़ी घाट में सदावघपुर के पास जाने वाली सड़क पर टेबल प्वाइंट पर अपनी कार पर नियंत्रण खो दिया और महावशी की ओर पहाड़ी से गाड़ी समेत गहरी खाई में गिर गया।

रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर

घटना के बाद आसपास पुलिस की ट्रेनिंग करने के लिए आए कैडेट ने आनन-फानन में रेस्क्यू टीम के साथ घायल को बाहर निकाला। ऐसा बताया जा रहा है कि साहिल अपने दोस्तों के साथ सदावघपुर इलाके में घूमने आया था। उसके दोस्त टेबल प्वाइंट पर अलग-अलग जगहों पर तस्वीरें लेने में व्यस्त थे। इस बीच जाधव कार में बैठकर तस्वीरें ले रहा था। जब उसने कार मोड़ने की कोशिश की तो ब्रेक नहीं लगा और कार घास पर फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment