

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग की खबर है। इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे जाने की सूचना है।
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो रही है। जानकारी के अनुसार, रामनगर पुलिस थाना क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान के दौरान गांव जोफर में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली। सुरक्षाबलों को देखते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इलाके में 2-3 आतंकियों के होने की सूचना है। फिलहाल दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।
उधमपुर पुलिस ने ‘एक्स’ पर बताया, ‘‘पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान के दौरान उधमपुर के रामनगर थाना क्षेत्र के जोफर गांव में तीन आतंकवादियों से मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी जारी है।
आतंकियों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं सुरक्षाबल
बता दें कि कठुआ जिले के सनयाल इलाके में 24 मार्च को अभियान शुरू होने के बाद से तीन मुठभेड़ के बाद पिछले 17 दिन से पुलिस और सुरक्षा बल एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में जाने वाले आतंकवादियों पर नजर रख रहे हैं। गत 27 मार्च को इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये थे और चार पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे।
सेना ने डोडा के ऊंचे इलाकों में निगरानी बढ़ायी
वहीं, जम्मू कश्मीर में बर्फ पिघलने और पहाड़ी दर्रे खुलने के साथ ही सेना ने चेनाब घाटी में आतंकवादियों की घुसपैठ के प्रयास को विफल करने और शांति बनाए रखने के मकसद से डोडा जिले के घने वन क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाए जाने के बीच भद्रवाह घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है। पिछले महीने आतंकवादी यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर कठुआ जिले में घुसपैठ करने में सफल रहे थे। पिछले एक वर्ष में कठुआ, पाकिस्तान के आतंकवादियों के लिए उधमपुर, डोडा और किश्तवाड़ जिलों के ऊपरी इलाकों तक पहुंचने में एक प्रमुख घुसपैठ मार्ग के रूप में उभरा है।
