

गीधा थाना के दारोगा शशि भूषण सिंह को पैसे लेनदेन की बात करने वाले आडियो वायरल होने के बाद एसपी राज ने निलंबित कर दिया। शुरुआती जांच में दोषी पाए जाने पर यह कार्रवाई हुई। इसके अलावा थानाध्यक्ष को छोड़कर सभी अफसरों और कर्मियों को थाने से हटा दिया गया है। इस एक्शन के बाद हड़कंप मच गया है।
एसपी राज ने गीधा थाना में कार्यरत दारोगा शशि भूषण सिंह को पैसे लेनदेन संबंधित बात करते ऑडियो वायरल होने के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
शुरूआती जांच में दोषी पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। इसके अलावा थानाध्यक्ष को छोड़कर थाने में कार्यरत चालक एवं सिपाही से लेकर सभी अफसरों तक को वहां से हटा दिया गया है।
इसकी जानकारी एसपी राज ने दी है। एसपी राज ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर आडियो प्रसारित हुआ था। जिसमें गीधा थाना में तैनात दारोगा शशि भूषण सिंह किसी से पैसे लेनदेन की बात कर रहे थे।
बता दें कि चार अप्रैल को इंटरनेट मीडिया पर निलंबित दारोगा का पैसे लेनदेन संबंधी बात करते आडियो वायरल हुआ था।
कोईलवर में ट्रकों से वसूली करते वीडियो प्रसारित
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि नगर पंचायत क्षेत्र में कुछ प्राइवेट लड़के रसीद लेकर ट्रकों को रोकते एवं वसूली करते नजर आ रहे है।
इधर, वायरल वीडियो को एसपी राज ने भी गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में संबंधित थाना को अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
आपको बताते चलें कि कोईलवर नगर पंचात में पुल के आसपास ट्रकों को रोककर वसूली करते वीडियो कई दिनों से प्रसारित हो रहा है।
कुछ लोगों ने एसपी के पास भी मैसेज एवं वीडियो के जरिए शिकायत दर्ज कराई है। जिसे एसपी ने गंभीरता से लिया है। हालांकि, दैनिक जागरण वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
इधर, आरोप है कि आपराधिक छवि के लड़कों को लगा कर कोईलवर फोरलेन नया पुल के नीचे जबरन ट्रक ड्राइवरों से सौ रुपया प्रति ट्रक वसूली किया जा रहा है।कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तचंद ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।
