Search
Close this search box.

लाल किला और जामा मस्जिद की सुरक्षा में कड़ाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लाल किला और जामा मस्जिद की सुरक्षा में कड़ाई

राजधानी दिल्ली में स्थित लाल किले और जामा मस्जिद पर गुरुवार को बम विस्फोट की धमकी दी गई। इसकी सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान चलाया है।

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पुलिस विभाग और सुरक्षा एजेंसियों के बीच हड़कंप मच गया। दरअसल, दिल्ली में स्थित ऐतिहासिक लाल किले और जामा मस्जिद को निशाना बनाकर बम विस्फोट करने की धमकी दी गई थी। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत ही मौके पर पहुंच कर गहन तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, जांच में कुछ भी नहीं मिला और ये धमकी फर्जी साबित हुई है।

कब मिली बम होन की सूचना?

दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के एक अधिकारी ने गुरुवार को इस पूरी घटना के बारे में जानकारी दी है। अधिकारी के मुताबिक, गुरुवार को सुबह नौ बजकर तीन मिनट पर स्मारक परिसर में बम होने की खबर मिली थी। इसके बाद टीम तुरंत मौके पर पहुंच गईं। हालांकि, तलाशी लेने के बाद वहां पर कुछ भी नहीं निकला और धमकी फर्जी साबित हुई।

दिल्ली पुलिस ने क्या बताया? 

दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी ने कहा- ‘‘हमने घटनास्थल पर दमकल का एक वाहन भेजा और वहां गहन तलाशी ली। हालांकि, घटनास्थल पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।’’ वहीं, इस पूरी घटना पर दिल्ली पुलिस ने भी बयान जारी किया है। पुलिस ने बताया कि बम की धमकी की सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दल और CISF ने  पूरे परिसर की गहन जांच की। हालांकि, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने कहा कि यह एक फर्जी सूचना थी।

इधर, दिल्ली एयरपोर्ट पर लगी आग

दूसरी ओर गुरुवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आग लग गई। ये आग टर्मिनल तीन पर फूड कोर्ट के पास एक एस्केलेटर के रबर वाले हिस्से में लगी। इसे मामूली आग बताया जा रहा है जिस पर तुरंत काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment